पुरस्कार वितरण के साथ चक्रधर नगर स्कूल में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का समापन । नृत्य , तात्कालिक भाषण,निबंध, वाद-विवाद एवं नाटक प्रतियोगिता में बच्चों ने दी प्रस्तुति
पुरस्कार वितरण के साथ चक्रधर नगर स्कूल में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का समापन.
नृत्य , तात्कालिक भाषण,निबंध, वाद-विवाद एवं नाटक प्रतियोगिता में बच्चों ने दी प्रस्तुति
रायगढ़। स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ में तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन 20 दिसम्बर को पार्षद पंकज कंकरवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हो गया।
विद्यार्थियों की सोच, उनका विवेक और उनकी वैचारिक दृष्टि को समृद्ध करने के लिए निबंध प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता जैसे बौद्धिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में क्रम अनुसार अंतिम दिवस वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच रखा गया था। वाद विवाद का विषय इस सदन की राय में सोशल मीडिया विद्यार्थियों के लिए वरदान है, के पक्ष में तीन विद्यार्थी अन्नू बेहेरा, शाहीन शाहनवाज और राधिका यादव जबकि विपक्ष में कीर्ति यादव , संजना सबर एवं लीसा चौहान ने अपने मजबूत तर्कों के साथ अपनी वैचारिक प्रस्तुति देकर वाद विवाद प्रतियोगिता को सफल और बहुत रोचक बना दिया। इस अवसर पर इन तीनों बौद्धिक प्रतियोगिता निबंध, तात्कालिक भाषण एवं डिबेट कम्पीटिशन के प्रभारी ब्याख्याता रमेश शर्मा ने ऑडिएंस से निवेदन किया कि वे वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों से कुछ प्रश्न करें। इस अवसर पर निर्णायक ज्यूरी के सदस्य ब्याख्याता व्ही एस शुक्ल एवं ब्याख्याता वसुंधरा पांडेय तथा एंकरिंग कर रहे ब्याख्याता शैलेंद्र कुमार नन्दे ने प्रतिभागियों से एक एक सवाल करते हुए उनका बौद्धिक परीक्षण किया जिसका सुंदर और तर्कपूर्ण जवाब प्रतिभागियों ने दिया।
मुख्य अतिथि पार्षद पंकज कंकरवाल और प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार शराफ की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का यह समापन समारोह खुशनुमा माहौल में गतिमान होता रहा।
निबंध प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम शगुफ्ताह एवं संजना सबर, द्वितीय किरण डडसेना , तृतीय कशिश बरेठ , तात्कालिक भाषण में प्रथम शाहीन शाहनवाज, द्वितीय राधिका यादव , तृतीय अन्नू बेहेरा, वाद विवाद में प्रथम कीर्ति यादव , द्वितीय संजना सबर जबकि तृतीय स्थान पर अन्नू बेहेरा रही।
अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि के आशीर्वचनों के उपरांत विजेता एवं प्रतिभागी बच्चों को एकल एवं समूह नृत्य , खेल कूद एवं अन्य विविध विधाओं से जुड़े पुरस्कार का वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
समस्त विद्यार्थियों एवं स्टॉफ के लिए आपसी सहयोग से भोजन की भी व्यवस्था की गई जिसकी जिम्मेदारी में प्रभारी ब्याख्याता के.पी. देवांगन निष्ठा पूर्वक लगे रहे। इस सुंदर आयोजन के लिए विद्यालय के प्राचार्य राजेश डेनियल द्वारा बच्चों एवं समस्त स्टॉफ को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की गईं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें