सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

समकालीन कविता और युवा कवयित्री ममता जयंत की कविताएं

समकालीन कविता और युवा कवयित्री ममता जयंत की कविताएं

दिल्ली निवासी ममता जयंत लंबे समय से कविताएं लिख रही हैं। उनकी कविताओं को पढ़ते हुए यह बात कही जा सकती है कि उनकी कविताओं में विचार अपनी जगह पहले बनाते हैं फिर कविता के लिए जरूरी विभिन्न कलाएं, जिनमें भाषा, बिम्ब और शिल्प शामिल हैं, धीरे-धीरे जगह तलाशती हुईं कविताओं के साथ जुड़ती जाती हैं। यह शायद इसलिए भी है कि वे पेशे से अध्यापिका हैं और बच्चों से रोज का उनका वैचारिक संवाद है। यह कहा जाए कि बच्चों की इस संगत में हर दिन जीवन के किसी न किसी कटु यथार्थ से वे टकराती हैं तो यह कोई अतिशयोक्ति भरा कथन नहीं है। जीवन के यथार्थ से यह टकराहट कई बार किसी कवि को भीतर से रूखा बनाकर भाषिक रूप में आक्रोशित भी कर सकता है । ममता जयंत की कविताओं में इस आक्रोश को जगह-जगह उभरते हुए महसूसा जा सकता है। यह बात ध्यातव्य है कि इस आक्रोश में एक तरलता और मुलायमियत है। इसमें कहीं हिंसा का भाव नहीं है बल्कि उद्दात्त मानवीय संवेदना के भाव की पीड़ा को यह आक्रोश सामने रखता है । नीचे कविता की कुछ पंक्तियों को देखिए, ये पंक्तियाँ उसी आक्रोश की संवाहक हैं -

सोचना! 

सोचना उन अँधेरों के बारे में

जिनका स्याहपन तुम्हें छू तक नहीं पाया।

.  .  .  .

.  .  .    .  .

है अगर स्मृति शेष कुछ तो

तोड़कर अपना मायाजाल 

याद करना वह पसीना 

जिसे तुम भूल चुके हो। 

विभिन्न प्रकार के विचार जो किसी कविता में चलकर आते हैं कविता की आत्मा होते हैं जबकि उससे जुड़ी कलाएं कविता की सुंदरता को अभिव्यक्त करती हैं।  विचार और कलाओं का यह क्रम किसी कविता को जस्टिफाई करने में सहायक होता है। इस क्रम के लिहाज से भी देखा जाए तो उनकी कविताएं जस्टिफाई होती हुई नजर आती हैं और उनका प्रभाव पाठकों को उनकी कविताओं से जोड़ता भी है।

ममता की कविताओं में एक किस्म की वैचारिक साफ़गोई है । चाहे स्कूली बच्चों का दुख दर्द हो,विरासत के छूटने बिछड़ने का दर्द हो, सामाजिक असंतुल से उपजी पीड़ा हो या स्त्री मन के भीतर चल रहे द्वंद्व से जन्मा दुःख हो, सारी बातें विचार और भाव में रची पगी होकर तरल रूप में पाठकों तक पहुंचती हैं। उनकी कविताओं में स्त्री के भीतर उमड़ता प्रेम भी कुछ पंक्तियों में इस ख़ूबसूरती से अभिव्यक्त हुआ है कि पाठक अचंभित हो सकते हैं। इन पंक्तियों में प्रेम का एक उद्दात्त रूप दृश्यमान होता है-

"इनकी खुशनसीबी देख ख़याल आता है

काश कि होती कहीं मैं भी

इस अलमारी के बीच इन किताबों के दरमियाँ 

करती तुम्हारा इन्तज़ार

बेतरह!"

बहरहाल मानवीय आक्रोश, संवेदना और प्रेम में रची पगी ममता जयंत की इन कविताओं को अनुग्रह के पाठक यहां पढ़ सकते हैं-


■ शायद खोज पाऊँ कभी


भोर के कलरव में

रोज चले आते हैं

अलसाई आँखें लिए

बीनते हैं सपने उस प्रांगण में

जहाँ बिखरी पड़ी हैं उनकी आशा की किरणें


नहीं आते सब अकेले

कुछ लाते हैं खुद से बड़ी ज़िम्मेदारी भी साथ

जिसका भार बस्ते के बोझ से कहीं ज़्यादा है


निभाते हैं बड़ी तन्म्यता से

नहीं छोड़ पाते अकेला उस साथ को

उठाई है जिसके हँसने-रोने खाने-पीने

खोने -बिछुड़ने की ज़िम्मेदारी


सचमुच! 

उनकी उम्र से 

कहीं ज़्यादा बड़ी है ये अदायगी

छ: साल की बहन निभाती है 

तीन साल के भाई की माँ का धर्म


ओझल हो निकल जाते हैं मेरी आँखों से

सम्भालने उन नन्हें पाँवों को

जिन्होंने सीखा है अभी-अभी चलना

नहीं आया जिन्हें निवाला चबाना

भूल जाते हैं अपनी भूख-प्यास 

जब पड़ता है उनका मैला उठाना


मेरे हर प्रश्न का उत्तर है उनकी पीली आँखों में

उलझ कर रह जाते हैं सवाल

उनके लरज़ते बालों में


अबोध मन ज्यादा नहीं बस इतना जानता है

घर कोई नहीं कमरे में ताला है 

जिस ताले का बोझ भी है 

इसी बस्ते पर है


न मालूम 

ताला कमरे की सांकल पर लगा है 

या लगा है इनकी किस्मत पर

शायद खोज पाऊँ कभी इन तालों की चाबी!


■ ख़्वाहिश


ये किताबें हैं या तुम्हारी प्रेमिकाएँ

जो झाँकती हैं बंद अलमारी के शीशे से तुम्हें 

निहारती हैं उम्मीद भरी निगाहों से 

एक बेआवाज़ मिलन की चाह लिए 


और तुम देकर दिलासा करते हो आश्वस्त

आने वाली छुट्टी के नाम पर 

ये छुट्टी कौन सी होगी पता नहीं


किसी रविवार तीज-त्यौहार 

या किसी नेता-राजनेता की मौत पर मनाए गए शोक की

इससे नहीं है उनका कोई लेना-देना

उन्हें तो बस तुम्हारा साथ चाहिए


उनका ये भरोसा झूठा नहीं है

कि पाते ही वक्त पुकारोगे नाम से 

पलटोगे पन्ना दर पन्ना कई-कई बार

पहुंचोगे शब्द से अर्थ तक


इनकी खुशनसीबी देख ख़याल आता है

काश कि होती कहीं मैं भी इस अलमारी के बीच

इन किताबों के दरमियाँ 

करती तुम्हारा इन्तज़ार

बेतरह!


■गुब्बारे


हमारे सपने

हिलियम के उन गुब्बारों जैसे थे

जिन्हें माँ उड़ने के भय से

बाँध देती थी धागे से हाथों में 


हम कर मशक्कत खोल देते तुरंत ही

वे स्वछंद विचरते आसमानी हवा में

पल भर को उड़ जाते हम भी फुग्गे संग

और लौटते ही ठिठक जाते 

उनके वापस न आने के भय से


फिर हमें सिखाया गया 

खिलौने खेलने को होते हैं उड़ाने को नहीं

उसके बाद नहीं उड़ने दिया एक भी गुब्बारा

बाँध लिए सब मन के धागों से


पता नहीं 

वे हमसे खेल रहे थे या हम उनसे

पर जुड़े थे सब अन्तस से

अब भीतर ही पड़े हैं सारे के सारे

सजीले रंगों के सुंदर गुब्बारे!


■मनुष्य न कहना


अभी मैंने पेश नहीं किए

अपने मनुष्य होने के प्रमाण

न ही साबित की अपनी मनुष्यता 

इसलिए तुम मुझे मनुष्य न कहना 


न कहना खग या विहग

क्योंकि उड़ना मुझे आया नहीं

मत कहना नीर क्षीर या समीर भी

क्योंकि उनके जैसी शुद्धता मैंने पाई नहीं 


न देना दुहाई 

धरा या वसुधा के नाम की

चूंकि उसके जैसी धीरता मुझमें समाई नहीं


हाँ कुछ कहना ही चाहते हो

पुकारना चाहते हो सम्बोधन से

तो पुकारना तुम मुझे एक ऐसे खिलौने 

की तरह 


जो टूटकर मिट्टी की मानिंद

मिल सकता हो मिट्टी में

जल सकता हो अनल में

बह सकता हो जल में

उड़ सकता हो आकाश में

उतर सकता हो पाताल में


ताकि तुम्हारे सारे प्रयोगों से बचकर

दिखा सकूँ मैं अपनी चिर-परिचित मुस्कान

दुखों से उबरने का अदम्य साहस

और एक सम्वेदनशील हृदय


इसके सिवा एक मनुष्य

और दे भी क्या सकता है 

अपनी मनुष्यता का साक्ष्य?


■पतंगें


आकाश में उड़ती पतंगे 

नहीं जानतीं अंकुश का अर्थ

वे जानती हैं खुली हवा में विचरना 

और छूना आसमान की ऊँचाईयों को 


पतंगें 

नहीं महसूस पातीं 

उस हाथ के दबाव को

जो थामे रखता है उनकी डोर अपने हाथ में


पतंगें 

लड़ना नहीं जानतीं

उन्हें लड़ाया जाता है 

वे जानती हैं सिर्फ मिलना-जुलना

और बढ़ना एक-दूसरे की ओर 


पतंगें

नहीं पहचान पातीं उस धार को

जिससे मिलते ही कट जाती है ग्रीवा


पतंगें 

नहीं जानतीं लुटने मिटने कटने का अर्थ

वे देखना चाहती हैं दुनिया को ऊँचाई से

उनका ऊँचा-नीचा होना निर्भर है

मुट्ठी में कसे धागे के तनाव पर


पतंगें 

नहीं थाम पातीं अपनी ही डोर अपने हाथ में

विजय और वर्चस्व की उम्मीदों को संजोए

आ गिरती हैं इक रोज़ ज़मीन पर 


अँधेरों उजालों के बीच

उठती-गिरती कटती-लुटती

भरती हैं फिर-फिर उड़ान


■तुम भगवान् तो नहीं

---------------------------------


मैंने रहने को मकाँ माँगा

तुमने मन्दिर दे दिया

मैंने भूख का नाम लिया

तुमने भगवान का ज़िक्र छेड़ दिया


मैंने विनोद की बात की

तुमने वन्दना का राग अलापा

मैंने अनाज की तरफ़ देखा

तुमने अर्चना की ओर इशारा किया

मैंने प्रार्थना में प्राण बचाने की मुहिम छेड़ी

तुमने पूजा में समय बिताने की विधि बताई


क्या सचमुच! 

मन्दिर, पूजा, अर्चना और वन्दना 

कर देते हैं पेट की आग को ठण्डा 

क्या दीपक बन जाता है ठिठुरती सर्दी में अलाव

क्या तपती गर्मी में पसीना बन जाता है पानी

क्या मन्दिर का प्रसाद बन सकता है मजदूर की दिहाड़ी

 

अगर नहीं

तो जितना अन्तर है भूख और भगवान् में

बस उतना ही फासला है मेरे और तुम्हारे बीच

कहीं मैं भूख तुम भगवान तो नहीं?


■कहर


हम कुदरत की लूट में उस हद तक माहिर हैं 

जहाँ हवा ज़हर बन जाती है

जमीनें बंजर हो जाती हैं

जंगल तबाह हो जाते हैं

नदियाँ सूख जाती हैं


बढ़ जाती है अशांति 

अपने अंतिम स्तर तक

रहती है जिसमें हमारी एक बड़ी भूमिका

हमारी यही खूबी हमें बाजार से जोड़ती है


आज स्वार्थ हमारा सबसे बड़ा सिद्धांत है 

अन्याय सबसे बड़ा हथियार

आ पहुँचे यहाँ तक अपना असंतोष लिए 

कि खड़े हैं कुदरत के समानांतर

विकास का भ्रम पाले


हमारी हवस के संग-संग

बढ़ रहा है उसका भी कहर 

हमारे लोभ पर भारी है उसका कोप


कल ऐसा न हो

सभ्यता और असभ्यता के इस युद्ध में

वह पार कर जाए अपनी पराकाष्ठा

और हम शान्त हो जाएँ मुनाफ़े की भूख से!


■बहेलियों के नाम


जब तुम हमारी अयोग्यता की बात करो

तो अपने उस अनाचार की भी करना

जिससे तुम साधते रहे निशाना

और हम होते रहे शिकार 

तुम्हारी ग़ुलेलों का


सोचना! 

सोचना उन अँधेरों के बारे में

जिनका स्याहपन तुम्हें छू तक नहीं पाया


देखकर हमारी चमकीली आँखें

मत समझ लेना सुख का पर्याय

गर हो कोई पैमाना सच का 

तो मापना हमारे उस द्वंद्व को 

जो उपजा है तुम्हारे छद्म से


न देखना

सिर्फ देखने के लिए

पढ़ना एक बार समझने के लिए


बचा है स्मृति शेष कुछ तो

तोड़कर अपना मायाजाल 

याद करना वह पसीना 

जिसे तुम भूल चुके हो। 


~ ममता जयंत 

-------------------------------------------    

■ परिचय


21 सितंबर को दिल्ली में जन्मीं युवा कवयित्री , आलोचक ममता जयंत पेशे से अध्यापिका हैं और दिल्ली में ही रहती हैं।शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए उन्होंने कुछ उल्लेखनीय कार्य किये हैं।

विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में उनकी रचनाएँ प्रकाशित होती आयी हैं। 'बाल सुमन माला' शीर्षक से उनका एक बाल कविता संग्रह प्रकाशित है। इसके अलावा पांच साझा काव्य संग्रहों में भी उनकी कविताएं शामिल की गई हैं।

टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. ममता जयंत की सारी रचनाएं यथार्थ के धरातल पर रुक कर रची गई हैं। थोड़ा थम कर अगर सोचें समझें और महसूस करने की कोशिश करें तो लगता है कि ममता जी का समाज की संवेदनाओं से एक गहरा नाता है एक गहरा रिश्ता है और उन तमाम रिश्तों को ही वो रफ्ता रफ्ता सिचतीं सहेजती नज़र आती हैं।

      हटाएं
  2. मैं इन कविताओं का लंबे समय से साक्षी रहा हूं। बेहतरीन। बहुत शुभकामना 🌹🌹

    जवाब देंहटाएं
  3. ममता जी रचनाओं में दबे, कुचलों की पीड़ा सहजरूप से अभिव्यक्त होती है...इसकी सभी रचनाएँ मनुष्य के सन्त्रासों की मुक्ति के लिए उद्घोष हैं। ममता जी अपनी कविताओं में कविता की आधारभूत, व्यवाहरिक तथा नैसर्गिक संरचना स्थापित करती हैं।
    भुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हें भी पढ़ते चलें...

कौन हैं ओमा द अक और इनदिनों क्यों चर्चा में हैं।

आज अनुग्रह के पाठकों से हम ऐसे शख्स का परिचय कराने जा रहे हैं जो इन दिनों देश के बुद्धिजीवियों के बीच खासा चर्चे में हैं। आखिर उनकी चर्चा क्यों हो रही है इसको जानने के लिए इस आलेख को पढ़ा जाना जरूरी है। किताब: महंगी कविता, कीमत पच्चीस हजार रूपये  आध्यात्मिक विचारक ओमा द अक् का जन्म भारत की आध्यात्मिक राजधानी काशी में हुआ। महिलाओं सा चेहरा और महिलाओं जैसी आवाज के कारण इनको सुनते हुए या देखते हुए भ्रम होता है जबकि वे एक पुरुष संत हैं । ये शुरू से ही क्रान्तिकारी विचारधारा के रहे हैं । अपने बचपन से ही शास्त्रों और पुराणों का अध्ययन प्रारम्भ करने वाले ओमा द अक विज्ञान और ज्योतिष में भी गहन रुचि रखते हैं। इन्हें पारम्परिक शिक्षा पद्धति (स्कूली शिक्षा) में कभी भी रुचि नहीं रही ।  इन्होंने बी. ए. प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के पश्चात ही पढ़ाई छोड़ दी किन्तु उनका पढ़ना-लिखना कभी नहीं छूटा। वे हज़ारों कविताएँ, सैकड़ों लेख, कुछ कहानियाँ और नाटक भी लिख चुके हैं। हिन्दी और उर्दू में  उनकी लिखी अनेक रचनाएँ  हैं जिनमें से कुछ एक देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुक...

जैनेंद्र कुमार की कहानी 'अपना अपना भाग्य' और मन में आते जाते कुछ सवाल

कहानी 'अपना अपना भाग्य' की कसौटी पर समाज का चरित्र कितना खरा उतरता है इस विमर्श के पहले जैनेंद्र कुमार की कहानी अपना अपना भाग्य पढ़ते हुए कहानी में वर्णित भौगोलिक और मौसमी परिस्थितियों के जीवंत दृश्य कहानी से हमें जोड़ते हैं। यह जुड़ाव इसलिए घनीभूत होता है क्योंकि हमारी संवेदना उस कहानी से जुड़ती चली जाती है । पहाड़ी क्षेत्र में रात के दृश्य और कड़ाके की ठंड के बीच एक बेघर बच्चे का शहर में भटकना पाठकों के भीतर की संवेदना को अनायास कुरेदने लगता है। कहानी अपने साथ कई सवाल छोड़ती हुई चलती है फिर भी जैनेंद्र कुमार ने इन दृश्यों, घटनाओं के माध्यम से कहानी के प्रवाह को गति प्रदान करने में कहानी कला का बखूबी उपयोग किया है। कहानीकार जैनेंद्र कुमार  अभावग्रस्तता , पारिवारिक गरीबी और उस गरीबी की वजह से माता पिता के बीच उपजी बिषमताओं को करीब से देखा समझा हुआ एक स्वाभिमानी और इमानदार गरीब लड़का जो घर से कुछ काम की तलाश में शहर भाग आता है और समाज के संपन्न वर्ग की नृशंस उदासीनता झेलते हुए अंततः रात की जानलेवा सर्दी से ठिठुर कर इस दुनिया से विदा हो जाता है । संपन्न समाज ऎसी घटनाओं को भाग्य से ज...

परदेशी राम वर्मा की कहानी दोगला

परदेशी राम वर्मा की कहानी दोगला वागर्थ के फरवरी 2024 अंक में है। कहानी विभिन्न स्तरों पर जाति धर्म सम्प्रदाय जैसे ज्वलन्त मुद्दों को लेकर सामने आती है।  पालतू कुत्ते झब्बू के बहाने एक नास्टेल्जिक आदमी के भीतर सामाजिक रूढ़ियों की जड़ता और दम्भ उफान पर होते हैं,उसका चित्रण जिस तरह कहानी में आता है वह ध्यान खींचता है। दरअसल मनुष्य के इसी दम्भ और अहंकार को उदघाटित करने की ओर यह कहानी गतिमान होती हुई प्रतीत होती है। पालतू पेट्स झब्बू और पुत्र सोनू के जीवन में घटित प्रेम और शारीरिक जरूरतों से जुड़ी घटनाओं की तुलना के बहाने कहानी एक बड़े सामाजिक विमर्श की ओर आगे बढ़ती है। पेट्स झब्बू के जीवन से जुड़ी घटनाओं के उपरांत जब अपने पुत्र सोनू के जीवन से जुड़े प्रेम प्रसंग की घटना उसकी आँखों के सामने घटित होते हैं तब उसके भीतर की सामाजिक जड़ता एवं दम्भ भरभरा कर बिखर जाते हैं। जाति, समाज, धर्म जैसे मुद्दे आदमी को झूठे दम्भ से जकड़े रहते हैं। इनकी बंधी बंधाई दीवारों को जो लांघता है वह समाज की नज़र में दोगला होने लगता है। जाति धर्म की रूढ़ियों में जकड़ा समाज मनुष्य को दम्भी और अहंकारी भी बनाता है। कहानी इन दीवा...

शिक्षकों की इन समस्याओं को है समाधान की दरकार : “शालेय शिक्षक संघ ने जतायी उम्मीद, शिक्षकों को निराश नहीं करेगी विष्णुदेव सरकार”..

  शिक्षकों की इन समस्याओं को है समाधान की दरकार : “शालेय शिक्षक संघ ने जतायी उम्मीद, शिक्षकों को निराश नहीं करेगी विष्णुदेव सरकार”.. छ्ग कैबिनेट से प्रदेश के कर्मचारियों को है बड़ी उम्मीदें, क्योंकि अब तक कर्मचारी लाभ से रहे वँचित Facebook रायपुर 5 मार्च 2024।  शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व मे संगठन का प्रदेश प्रतिनिधिमंडल जिनमें प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने छ्ग शासन को प्रदेश के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा वित्तमंत्री ओ पी चौधरी के समक्ष रखते हुए इन मांगो को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया है। प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने जिन समस्याओ को शासन के समक्ष रखा वे निम्नांकित हैं – उच्चतर वेतनमान:-  शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए उच्चतर वेतनमान – क्रमोन्नत/समयमान की पात्रता के लिए कुल सेवा अवधि की गणना संविलियन दिनांक से की जा रही है अतः 1994-95 से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारी अभी भी उच्चतर व...

रायगढ़ जिले के विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी। महापल्ली में उनके हाथों स्व.हेमसुंदर गुप्त की मूर्ति का होगा अनावरण

रायगढ़ । रायगढ़ विधायक एवम  सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी गुरुवार 7 मार्च 2024 को रायगढ़ जिले के विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरे के मुताबिक इन आयोजनों में शामिल होने के लिए वे प्रातः 8 बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा कार से रवाना होकर 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने के लिए पुसौर पहुंचेंगे।आयोजन उपरांत पुसौर से रायगढ़ के लिए वे रवाना हो जाएंगे और एक बजे रायगढ़ मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे।रायगढ़ में ही अपरान्ह 1.30 बजे डिग्री कॉलेज रायगढ़ के वार्षिकोत्सव आयोजन में वे शामिल होकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाएंगे। रायगढ़ से ग्राम जुरडा के लिए वे फिर रवाना हो जाएंगे और अपरान्ह 3 बजे ग्राम जुरडा में आयोजित जिला स्तरीय पशु मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे और ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे। कल के उनके व्यस्त कार्यक्रम में जो अंतिम कार्यक्रम है वह महापल्ली ग्राम में सम्पन्न होगा जहां वे  स्वर्गीय हेमसुंदर गुप्त की मूर्ति का अनावरण करेंगे और साथ ही सभा को संबोधित करेंगे। महापल्ली के इस आयोजन में उनके साथ पूर्व विध...

'नेलकटर' उदयप्रकाश की लिखी मेरी पसंदीदा कहानी का पुनर्पाठ

उ दय प्रकाश मेरे पसंदीदा कहानी लेखकों में से हैं जिन्हें मैं सर्वाधिक पसंद करता हूँ। उनकी कई कहानियाँ मसलन 'पालगोमरा का स्कूटर' , 'वारेन हेस्टिंग्ज का सांड', 'तिरिछ' , 'रामसजीवन की प्रेम कथा' इत्यादि मेरी स्मृति में आज भी जीवंत रूप में विद्यमान हैं । हाल के दो तीन वर्षों में मैंने उनकी कहानी ' नींबू ' इंडिया टुडे साहित्य विशेषांक में पढ़ी थी जो संभवतः मेरे लिए उनकी अद्यतन कहानियों में आखरी थी । उसके बाद उनकी कोई नयी कहानी मैंने नहीं पढ़ी।वे हमारे समय के एक ऐसे कथाकार हैं जिनकी कहानियां खूब पढ़ी जाती हैं। चाहे कहानी की अंतर्वस्तु हो, कहानी की भाषा हो, कहानी का शिल्प हो या दिल को छूने वाली एक प्रवाह मान तरलता हो, हर क्षेत्र में उदय प्रकाश ने कहानी के लिए एक नई जमीन तैयार की है। मेर लिए उनकी लिखी सर्वाधिक प्रिय कहानी 'नेलकटर' है जो मां की स्मृतियों को लेकर लिखी गयी है। यह एक ऐसी कहानी है जिसे कोई एक बार पढ़ ले तो भाषा और संवेदना की तरलता में वह बहता हुआ चला जाए। रिश्तों में अचिन्हित रह जाने वाली अबूझ धड़कनों को भी यह कहानी बेआवाज सुनाने लग...

डॉक्टर परिधि शर्मा की कहानी - ख़त

  शिवना नवलेखन पुरस्कार 2024 अंतर्गत डॉक्टर परिधि शर्मा के कहानी संग्रह 'प्रेम के देश में' की पाण्डुलिपि अनुसंशित हुई है। इस किताब का विमोचन फरवरी 2025 के नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में शिवना प्रकाशन के स्टाल पर  किया जाएगा । यहाँ प्रस्तुत है उनकी कहानी  'ख़त' कहानी:    ख़त डॉ . परिधि शर्मा _______________ रात की सिहरन के बाद की उदासी ठंडे फर्श पर बूंद बनकर ढुलक रही थी। रात के ख़त के बाद अब कोई बात नहीं बची थी। खुद को संभालने का साहस भी मात्र थोड़ा-सा बच गया था। ख़त जिसमें मन की सारी बातें लिखी गईं थीं। सारा आक्रोश , सारे जज़्बात , सारी भड़ास , सारी की सारी बातें जो कही जानी थीं , पूरे दम से आवेग के साथ उड़ेल दी गईं थीं। ख़त जिसे किसी को भी भेजा नहीं जाना था। ख़त जिसे किसी को भेजने के लिए लिखा गया था। कुछ ख़त कभी किसी को भेजे नहीं जाते बस भेजे जाने के नाम पर लिखे जाते हैं। खिड़की के कांच के उस ओर खुली हवा थी। हवा के ऊपर आकाश। पेड़ पौधे सबकुछ। आजादी। प्रेम में विफल हो जाने के बाद की आजादी की तरह। खिड़की के पास बैठे हुए आकाश कांच के पार से उतना नंगा नहीं...

रायगढ़ के राजाओं का शिकारगाह उर्फ रानी महल raigarh ke rajaon ka shikargah urf ranimahal.

  रायगढ़ के चक्रधरनगर से लेकर बोईरदादर तक का समूचा इलाका आज से पचहत्तर अस्सी साल पहले घने जंगलों वाला इलाका था । इन दोनों इलाकों के मध्य रजवाड़े के समय कई तालाब हुआ करते थे । अमरैयां , बाग़ बगीचों की प्राकृतिक संपदा से दूर दूर तक समूचा इलाका समृद्ध था । घने जंगलों की वजह से पशु पक्षी और जंगली जानवरों की अधिकता भी उन दिनों की एक ख़ास विशेषता थी ।  आज रानी महल के नाम से जाना जाने वाला जीर्ण-शीर्ण भवन, जिसकी चर्चा आगे मैं करने जा रहा हूँ , वर्तमान में वह शासकीय कृषि महाविद्यालय रायगढ़ के निकट श्रीकुंज से इंदिरा विहार की ओर जाने वाली सड़क के किनारे एक मोड़ पर मौजूद है । यह भवन वर्तमान में जहाँ पर स्थित है वह समूचा क्षेत्र अब कृषि विज्ञान अनुसन्धान केंद्र के अधीन है । उसके आसपास कृषि महाविद्यालय और उससे सम्बद्ध बालिका हॉस्टल तथा बालक हॉस्टल भी स्थित हैं । यह समूचा इलाका एकदम हरा भरा है क्योंकि यहाँ कृषि अनुसंधान केंद्र के माध्यम से लगभग सौ एकड़ में धान एवं अन्य फसलों की खेती होती है।यहां के पुराने वासिंदे बताते हैं कि रानी महल वाला यह इलाका सत्तर अस्सी साल पहले एकदम घनघोर जंगल हुआ करता था ...

आदित्य अभिनव की कहानी: गोधूलि aditya abhinav ki kahani godhuli

आदित्य अभिनव की कहानियों ने हाल के वर्षों में पाठकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी कई कहानियां प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में इन दिनों प्रकाशित भी हुई हैं। यहां ली गई उनकी कहानी "गोधूलि" मध्यवर्गीय परिवारों में व्याप्त परंपरागत समस्याओं की ओर पाठकों का ध्यान आकर्षित करती है।ज्यादातर मध्यवर्गीय परिवारों में बुजुर्गों का जीवन बहुत ऊबड़ खाबड़ भरे रास्तों से होकर गुजरता है।कई बार पीढ़ियों के बीच सामंजस्य का अभाव चरम पर होता है। इतना कि उनके बीच रिश्तों के लिए कोई स्पेस ही नहीं बचा रह जाता।अलगाव ही एक मात्र रास्ता रह जाता है। खासकर वे बुजुर्ग जो पत्नी के गुजर जाने के बाद अपने जीवन में बहुत अकेले हो चुके होते हैं , उनके जीवन की गाड़ी पटरी से उतरने लग जाती है।इस कहानी में अमरकांत भी ऐसे ही बुजुर्ग हैं जो अकेलेपन का दंश झेलते हुए बहु बेटे के साथ किसी तरह जीवन की गाड़ी को खींच कर ले जा रहे हैं। पर उसे आगे और खींच कर ले जाना संभव नहीं लग रहा। जीवन की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए कई बार मनुष्य को लगभग अस्वीकार्य रास्तों पर भी चलना पड़ता है। जीवन में आपसी प्यार , समर्पण और संवेदना का प्रवेश कई ...