कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा को सत्याग्रह आंदोलन की नहीं मिली अनुमति। कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने निकाला ज्ञापन मार्च
रायपुर छत्तीसगढ़। 4 % डीए सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 6 मार्च को राजधानी रायपुर में सीमित संख्या में भी सत्याग्रह आंदोलन करने की अनुमति कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा को नहीं मिलने से कर्मचारियों में नाराजगी दिखी…। संयुक्त मोर्चा ने निकाला ज्ञापन मार्च… जिसमें मोर्चा के घटक संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल…, पढ़िए 14 सूत्रीय मांग एवं ज्ञापन मार्च स्थल की जानकारी…. रायपुर (06 मार्च 2024) : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा 4% डीए सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर 6 मार्च को राजधानी रायपुर में सत्याग्रह आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन करना चाहता था जिसकी अनुमति पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं दी गई। इसलिए रणनीति बदलते हुए संयुक्त मोर्चा के समस्त घटक संगठनों के कर्मचारी प्रतिनिधि दोपहर 12 बजे नल घर चौक पर एकत्रित हुए तथा पैदल ज्ञापन मार्च निकालते हुए आंबेडकर चौक पहुंचे। दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट जाकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 4% देय तिथि से महंगाई भत्ता सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर आगा