पुरस्कार वितरण के साथ चक्रधर नगर स्कूल में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का समापन । नृत्य , तात्कालिक भाषण,निबंध, वाद-विवाद एवं नाटक प्रतियोगिता में बच्चों ने दी प्रस्तुति
पुरस्कार वितरण के साथ चक्रधर नगर स्कूल में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का समापन. नृत्य , तात्कालिक भाषण,निबंध, वाद-विवाद एवं नाटक प्रतियोगिता में बच्चों ने दी प्रस्तुति रायगढ़। स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ में तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन 20 दिसम्बर को पार्षद पंकज कंकरवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हो गया। विद्यार्थियों की सोच, उनका विवेक और उनकी वैचारिक दृष्टि को समृद्ध करने के लिए निबंध प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता जैसे बौद्धिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में क्रम अनुसार अंतिम दिवस वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच रखा गया था। वाद विवाद का विषय इस सदन की राय में सोशल मीडिया विद्यार्थियों के लिए वरदान है, के पक्ष में तीन विद्यार्थी अन्नू बेहेरा, शाहीन शाहनवाज और राधिका यादव जबकि विपक्ष में कीर्ति यादव , संजना सबर एवं लीसा चौहान ने अपने मजबूत तर्कों के साथ अपनी वैचारिक प्रस्तुति देकर वाद विवाद प्रतियोगिता को सफल और बहुत रोचक बना दिया। इस अवसर पर इन तीनों बौद्धिक प्रतियोगिता निबंध, तात्...