समर केम्प में चक्रधरनगर स्कूल के बच्चों ने संगीत और गायकी का लिया आनंद / प्रसिद्ध युवा बांसुरी वादक विकास तिवारी ने दी अपनी प्रस्तुति
रायगढ़। स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ में समर कैंप के तहत 27 मई को बांसुरी वादक विकास कुमार तिवारी ने अपनी प्रस्तुति दी।
संस्था के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार शराफ ने छात्र-छात्राओं से आगन्तुक अतिथि विकास कुमार तिवारी का परिचय कराया साथ ही उन्हें संबोधन एवं अपनी सांगीतिक प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया।
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े प्रधान पाठक विकास कुमार तिवारी ने शिक्षा एवं संगीत के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा किया । संगीत जैसी कला की बारीकियों का जीवन में क्या महत्व है इस पर उन्होनें कुछ बातें रखीं। उन्होंने बांसुरी वादन की कुछ बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं जिसका बच्चों ने आनंद उठाया। कुछ बच्चों ने समर केम्प पर फीडबैक भी दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य राजेश डेनियल ने बच्चों एवं स्टॉफ को संबोधित करते हुए कहा कि यह सत्र हमारे लिए उपलब्धियों भरा रहा। न केवल विद्यालय में अच्छे परीक्षा परिणाम आए बल्कि अन्य गतिविधियों में भी वर्षभर यहां के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समर कैंप भी हमारे लिए एक उपलब्धियों भरा यादगार आयोजन है जिसमें अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित हुईं। इसमें विद्यार्थियों ने बहुत कुछ सीखा समझा। अपने-अपने क्षेत्र के विद्वानों का हमारे स्कूल में पदार्पण हुआ। विद्यार्थी अपने जीवन में इस समर कैंप को जरूर याद रखेंगे क्योंकि जो कुछ भी हम सीखते हैं वह हमेशा जीवन में काम आता है। उन्होंने बच्चों से आगे कहा कि बचे हुए दो-तीन दिनों में भी आप लगातार इस कैंप में अपनी उपस्थिति दें और कुछ अच्छा सीखने का प्रयास करें। प्राचार्य राजेश डेनियल ने बच्चों को संगीत जैसी कला से जुड़ने और उन्हें प्रेरित करने के लिए अपनी सुरीली आवाज़ में मन्ना डे का गाया हुआ एक सुमधुर गीत भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर 12वीं में गयी छात्रा लक्ष्मी चौहान, 10वीं में गईं छात्राएं रश्मि एवं ईशा ने अपनी अच्छी नृत्य प्रस्तुतियां दीं। ब्याख्याता शैलेन्द्र कुमार नन्दे ने अपनी सुरीली आवाज़ में गायकी की कुछ बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बच्चों के लिए और स्टॉफ के लिए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार शराफ ने जलपान के तहत पोहे और जलेबी की व्यवस्था भी कराई जिसका बच्चों ने आनंद लिया। आज का यह दिन प्रेरणादायी संबोधनों, संगीत और गायकी से गुलज़ार रहा। प्राथमिक माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टॉफ की मौजूदगी में पूरा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें