चक्रधर नगर स्कूल में जननायक रामकुमार जन्म शताब्दी वर्ष पर हुए शैक्षिक प्रतियोगिताओं के आयोजन । विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चे हुए पुरस्कृत
स्लोगन प्रतियोगिता अंतर्गत कनिष्ठ वर्ग में शगुफ्ताह प्रथम,नन्दिता मेहर द्वितीय एवं रितिका पाऊले तृतीय स्थान पर रहीं।क्षमा देवांगन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। स्लोगन प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में सीमा नगेसिया प्रथम,शाहीन शाहनवाज द्वितीय एवं रीतेश्री चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। ईशा परजा, अंकिता गुप्ता एवं सृष्टि यादव को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
निबंध प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में शगुफ्ताह प्रथम,रितिका पाऊले द्वितीय एवं स्नेहा महंत तृतीय स्थान पर रहीं। लीसा चौहान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
निबंध प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में शाहीन शाहनवाज प्रथम,सृष्टि यादव द्वितीय एवं रीतेश्री चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। संजना सबर,माधुरी साहू, जया चंद्रा,ललिता बरेठ एवं ईशा परजा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
स्पीच प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में राधिका यादव प्रथम एवं लीसा चौहान द्वितीय स्थान पर रहीं।
स्पीच प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में अन्नू बेहेरा प्रथम, शाहीन शाहनवाज द्वितीय एवं संजना सबर तृतीय स्थान पर रहीं। कीर्ति यादव ,नम्रता गुप्ता एवं राशि देवांगन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
बतौर मुख्य अतिथि पार्षद पंकज कंकरवाल ने इस अवसर पर अपने ओजस्वी वक्तब्य से बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर प्रेरित किया।
अपने अध्यक्षीय वक्तब्य में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार शराफ ने बच्चों को ऐसे शैक्षिक आयोजनों में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया। स्टाफ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में सभा का संचालन व्याख्याता रमेश शर्मा एवं शैलेंद्र कुमार नंदे ने किया। व्याख्याता व्ही एस शुक्ल के आभार प्रदर्शन के साथ इस गरिमामयी आयोजन का समापन हुआ। अंत में विद्यालय के उपस्थित बच्चों को टॉफ़ी का वितरण भी किया गया।■
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें