युवा मोटिवेशनल स्पीकर प्रतिची पटेल एवं हैंडराइटिंग स्पेशलिस्ट जीआर देवांगन सर ने बच्चों को किया संबोधित। समर केम्प के बच्चों को दोनों ने दिए जीवन में आगे बढ़ने के टिप्स
रायगढ़। स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ में समर कैंप में हैंडराइटिंग स्पेशलिस्ट जीआर देवांगन एवं युवा मोटिवेशनल स्पीकर प्रतिची पटेल का आगमन हुआ।
प्रतिची पटेल का सम्बोधन |
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार शराफ़ ने दोनों अतिथियों का परिचय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से करवाया। इस अवसर पर जीआर देवांगन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों की हैंड राइटिंग अगर सुंदर हो तो उन्हें परीक्षाओं में इसका लाभ मिलता है। मूल्यांकन कर्ता इससे प्रभावित होते हैं ।
जी आर देवांगन हैंड राइटिंग स्पेशलिस्ट |
हैंडराइटिंग से बच्चों के व्यक्तित्व का पता चलता है । इस दिशा में थोड़ी सी मेहनत से बच्चे अपना हैंडराइटिंग सुधार सकते हैं। हां यह जरूर है कि इसके लिए उन्हें सतत अभ्यास और मार्गदर्शन की जरूरत पड़ेगी। उन्हें कर्सिव राइटिंग को लेकर बच्चों को बहुत से उपयोगी टिप्स भी दिए और सवाल जवाब के माध्यम से बच्चों ने बहुत सी बातें उनसे सीखीं।विज्ञापन
आयोजन में पधारे दूसरे अतिथि वक्ता युवा मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में ख्यात, हाल ही में सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम उत्तीर्ण प्रतिची पटेल ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने अपने स्कूली जीवन के कुछ अनुभव भी सुनाएं । उन्होंने कहा कि हाई स्कूल में किस तरह इतिहास बिषय उन्हें कठिन लगता था और वे इसमें पिछड़ जाते थे। फिर धीरे-धीरे इतिहास विषय को जानने समझने के लिए उन्होंने अपने पिता के साथ सिंघनपुर की गुफाओं में जाकर आदिमानव इत्यादि से जुड़ी जानकारियों का अध्ययन किया और उसे अपने व्यवहारिक जीवन से जोड़ा।इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि शिक्षा को अगर व्यवहारिक जीवन से जोड़ दिया जाए तो वह फिर आसान होने लगता है । केरियर और बिषय चयन को लेकर भी उन्होंने छात्र-छात्राओं से कुछ जरूरी बातें साझा करीं। लाइफ स्किल को लेकर भी वे बच्चों से मुखातिब हुए । इस अवसर पर सवाल जवाब के माध्यम से भी उनके जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को बच्चों ने जाना समझा। इस आयोजन में एक युवा मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में प्रतिची पटेल को अपने बीच पाकर बच्चे भी प्रेरित हुए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक रमेश शर्मा ने भी कुछ महत्वपूर्ण बातें रखी और दोनों ही अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रतिची पटेल के पिता गोपाल पटेल भी उपस्थित रहे।छात्र छात्राओं के साथ प्राथमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती उषा पटेल , माध्यमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती विजय लक्ष्मी नायर , टीचर स्टॉफ अंतर्गत श्रीमती सिल्विना मिंज, सुश्री कनक चौहान , गिरीश पटेल , केपी देवांगन , श्रीमती स्वर्णलता भगत, श्रीमती अनिता गभेल सहित अन्य स्टॉफ के सदस्य भी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें