पॉपुलर साधन संपन्न आदमी अपने को बहुत शक्तिशाली मानता है। इतना शक्तिशाली कि वह अपनी उम्र को भी स्वयं तय करने की कोशिश करता है। पर उम्र पर आखिर किसका वश चलता है? किसी का भी तो नहीं । क्या भिखारी, क्या राजा , मौत किसी के घर का दरवाजा थोड़े पहचानती है। वह तो जब मन लगा चली आती है। ऐसी ही एक कथा विश्व प्रसिद्ध ब्रेक डांसर माइकल जेक्शन की भी है।
माइकल जैक्सन अमीरी के बल पर 150 साल जीना चाहता था!किसी के साथ हाथ मिलाने से पहले दस्ताने पहनता था! लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क लगाता था !अपनी देखरेख करने के लिए उसने अपने घर पर 12 डॉक्टर्स नियुक्त किए हुए थे !जो उसके सर के बाल से लेकर पांव के नाखून तक की जांच प्रतिदिन किया करते थे!उसका खाना लैबोरेट्री में चेक होने के बाद उसे खिलाया जाता था! स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने 15 लोगों को रखा हुआ था!
माइकल जैकसन अश्वेत था,उसने 1987 में प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था!अपने काले मां-बाप और काले दोस्तों को भी छोड़ दिया!गोरा होने के बाद उसने गोरे मां-बाप को किराए पर लिया! और अपने दोस्त भी गोरे बनाए। शादी भी गोरी औरतों के साथ की!माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया,जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997)तथा पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया।वो डेढ़ सौ साल तक जीने के लक्ष्य को लेकर चल रहा था!
वह हमेशा ऑक्सीजन वाले बेड पर सोता था । उसने अपने लिए अंगदान करने वाले डोनर भी तैयार कर रखे थे! जिन्हें वह खर्चा देता था,ताकि समय आने पर उसे किडनी, फेफड़े, आंखें या शरीर के अन्य अंग की जरूरत पड़ने पर वे आकर दे दें। उसको लगता था वह पैसे और अपने रसूख की बदौलत मौत को भी चकमा दे सकता है,लेकिन वह गलत साबित हुआ।
25 जून 2009 को उसके दिल की धड़कन रुकने लगी,उसके घर पर 12 डॉक्टर की मौजूदगी में हालत काबू में नहीं आए,सारे शहर के डाक्टर उसके घर पर जमा हो गए । वे भी उसे नहीं बचा पाए।
उसने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के विपरीत कभी कुछ नहीं खाया पिया।
अंत समय में उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी । 50 साल तक आते-आते वह पतन के करीब ही पहुंच गया था और 25 जून 2009 को वह इस दुनिया से चला गया !जिसने अपने लिए डेढ़ सौ साल जीने का इंतजाम कर रखा था!उसका इंतजाम धरा का धरा रह गया!जब उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ तो डॉक्टर ने बताया कि,उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन चुका था!उसका सिर गंजा था,उसकी पसलियां, कंधे की हड्डियां टूट चुकीं थीं ,उसके शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे,प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले दर्जनों इंजेक्शन उसे दिन में लेने पड़ते थे!
माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को 2.5 अरब लोगो ने लाइव देखा था।
यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट है।माइकल जैक्सन की मृत्यु के दिन यानी25 जून 2009 को 3:15 PM पर Wikipedia,Twitter और AOL’sinstant messengerयह सभी क्रैश हो गए थे।उसकी मौत की खबर का पता चलता ही गूगल पर 8 लाख लोगों ने माइकल जैकसन को सर्च किया!ज्यादा सर्च होने के कारण गूगल पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था! और गूगल क्रैश हो गया,ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया!मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें