शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक चक्रधर नगर, टाटा मोटर्स एवम विद्यार्थियों ने किया चक्रधरनगर के शिक्षकों का सम्मान
शासकीय आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर में शिक्षक दिवस का गरिमामयी आयोजन उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों की ओर से शिक्षक दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए गए । कई बच्चों ने अपना सांस्कृतिक नित्य प्रस्तुत किया तो कई बच्चों ने अपनी लिखी हुई कविताएं पढ़ीं। कार्यक्रम का संचालन 12वीं की छात्रा झिली राउत, आकांक्षा चौरे एवम 11वीं की छात्रा मुस्कान नामदेव ने मिलकर किया।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स रायगढ़ से आए हुए संचालकों एवम क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक चक्रधर नगर से आए हुए अधिकारियों ने स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं का बारी बारी से पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने स्कूल के कुछ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का भी इस अवसर पर सम्मान किया और अपनी ओर से खुशी जाहिर करी।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक, प्रभारी प्राचार्य अनिल सराफ सर,रमेश शर्मा सर,वी एस शुक्ला सर,शैलेन्द्र नन्दे सर, के पी देवांगन सर,अंजना पांडेय मेम, वसुंधरा पांडेय मेम, तिग्गा मेम, भगत मेम, संगीता पांडेय मेम,आरती ठाकुर मेम दीपिका ठाकुर मेम, ममता पटेल मेम, शारदा प्रधान मेम, नीलम पटेल मेम, विनोद पटेल सर,अमित एक्का सर , गिरीश पटेल सर , विनोद राठिया सर ने अपने वक्तब्यों के माध्यम से बच्चों से सारगर्भित बातें साझा कीं एवम उन्हें जीवन में अनुशासन, कड़ी मेहनत एवम सदाचरण के माध्यम से आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
पूरे कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करते हुए बच्चों के द्वारा इस तरह वैचारिक परिपक्वता के साथ सुंदर शब्दों के माध्यम से मंच संचालन करना सबको अच्छा लगा। विद्यालय के आयोजनों में यह एक नया प्रयोग था जिसे छात्र-छात्राओं ने बेहतर रूप में अंजाम दिया एवं आने वाले अतिथियों के सामने एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों की ओर से भी शिक्षकों का सम्मान किया गया एवं उनकी ओर से शिक्षकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।बहुत ही उल्लास पूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का समापन हुआ।
मनोज श्रीवास्तव द्वारा झिली रॉउत का सम्मान |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें