सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शंकर की कहानी : ‘गिफ्ट–विफ्ट’

 

आदमी के दिलोदिमाग में घुसा पड़ा बाज़ार उसे किन मनः स्थितियों के माध्यम से संचालित करता है, किसी दुकान के काउंटर पर किस तरह एक स्त्री के बैठ जाने मात्र से मनुष्य के भीतर घुसी पड़ीं ये तामसिक मनः स्थितियां सक्रिय होकर उसे बाज़ार के आगोश में धकेलने लग जाती हैं, बाज़ार के इस केंद्र में स्त्री का ग्लेमर किस तरह घुल मिल गया है, बाज़ार के बीच रहकर किस तरह एक स्त्री को अपने विवेक,अपनी बुद्धि और दृढ़ता का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि उसकी गरिमा और उसका अस्तित्व कायम रहे....... यह कहानी इन सारी बातों को एक विमर्श के रूप में हमारे सामने रखती है। कहानी की पठनीयता, उसकी सहजता, नए रूप में प्रस्तुत उसका कथ्य कहानी को धारदार बनाते हैं । सामाजिक मूल्यों के छिन्न भिन्न होने के इस बाज़ारू समय में ऎसी कहानियाँ समाज को एक दिशा देने का काम भी करती हैं ।  

 

 

शंकर 

शंकर की कहानी : गिफ्टविफ्ट 

गिफ्टविफ्टनाम से दुकान खुली तो थी बहुत उत्साह और उम्मीदों के साथ, लेकिन दुकान अभी चल रही थी बहुत धीमी और सुस्त रफ्तार से।युगेश भूषण के लिए ये किसी अकल्पित मुश्किल के सामने खड़ा हो गए होने और भीतर ही भीतर लहूलुहान होने के ही दिन थे।

गिफ्ट-विफ्टके कुछ बाद खुली रेस्टूरेंटनुमा दुकान उनकी आंखों के सामने जोर-शोर से चल रही थी।वे चाह रहे थे, रेस्टूरेंटनुमा दुकान उनकी सोच में नहीं आए, लेकिन वह दुकान थी कि उनकी सोच में घुसी आती थी।अहमदाबाद में एक कंपनी में काम कर रहे उनके बेटे ने उन्हें समझाया, ‘कार्ड, गुलदस्ते और गिफ्ट आइटम्स रोजमर्रा की जरूरी चीजें नहीं हैं।ये फैंसी, शौक और शो से जुड़ी चीजें हैं।इनके कारोबार की रफ्तार धीमी ही रहेगी।बेटे ने दुकान के प्रति ग्राहकों के मन में आकर्षण पैदा करने के कुछ सुझाव जरूर दिए थे और उसकी सलाह मानकर ही उन्होंने दुकान के साइनबोर्ड को हटवाकर वहां एल.ई.डी. बल्ब में लिखे हुए गिफ्ट-विफ्टका बोर्ड लगवा दिया था जो पूरा दिन और पूरी रात जल रहा था और लोगों को दिखाई पड़ रहा था।दुकान के सामने चमकते हुए स्टील के दो खंभे गड़ गए थे जिनके सहारे दूर से ही दिखाई पड़ जाने वाले आर्टिफिशियल गुलदस्ते लटक रहे थे।बेटे की ही सलाह पर दुकान के काउंटर पर परफ्यूम बिखेरने की व्यवस्था हो गई थी और एक मनोहारी सुगंध सड़क से गुजरने वालों तक पहुंच रही थी।बेटे ने तो सलाह नहीं दी थी, लेकिन युगेश भूषण ने अपनी तरफ से दुकान में चारों कोनों पर आदमकद आईने लगवा दिऐ थे कि दुकान शीशमहल जैसे दिखे और जो भी दुकान पर आए, वह अपनी चार-चार छवियां देखे।

इन उपायों से दुकान के आसपास रौनक और जीवंतता जरूर बढ़ी थी, थोड़ी-सी बिक्री भी बढ़ी थी, लेकिन बिक्री इतनी नहीं बढ़ी थी कि अपने रिटायरमेंट के बाद कुछ करने और सक्रिय जीवन जीने के ख्याल से किया गया यह उपाय युगेश भूषण को खुशनुमा या हौसला बढ़ाने वाला लगने लग जाए।

यह प्रांत की राजधानी से सटा एक कस्बा था।यहां एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी थी, एक डिग्री कॉलेज था, दो दो अच्छे अस्पताल थे, सब-डिविजन ऑफिस और उसका तामझाम था, एक ठीक-ठाक बाजार था।पास में एक झील थी, अलग से हरा-भरा पार्क था।राजधानी और यहां के बीच अच्छी-खासी आवाजाही थी।नौजवानों और घूमने-फिरने वालों के लिए यह पसंद की जगह थी और यहां भीड़ बनी रहती थी।ऐसा कभी किसी को नहीं लग सकता था कि यह कोई वीरान या कोने-किनारे में फिंकायी हुई जगह है या यहां गिफ्ट आइटम्स, कार्ड, फूलों या गुलदस्तों की किसी दुकान के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।

उन्होंने अपने लिए एक मजबूत कवच भी गढ़ लिया था कि जिसे जो कहना हो, कहे, वे तो यही कहेंगे कि मैं एक्टिव रहना चाहता हूँ और जीवन के अंतिम क्षण तक कुछ न कुछ करते रहना चाहता हूँ।उनके एक मित्र ने कहा भी, ‘एक्टिव रहने के लिए दिन भर साइकिल पर घूमोतो उसका उत्तर उन्होंने तुरंत ही दिया था, ‘दुकान पर मैं रोज दो बार पैदल आऊंगा-जाऊंगा। सो?’

युगेश भूषण ने बहुत सोच-विचार कर यह कारोबार चुना था।राशन, अनाज, दाल, तेल, नमक की दुकानदारी वे कर नहीं सकते थे।दवा के कारोबार में ज्यादा पूंजी लगनी थी।किताबों की दुकान पर एक बार सोच गई थी।साइबर-कैफे खोलने का भी ख्याल आया था, लेकिन उनकी दिक्कत थी कि उनको कंप्यूटर-इंटरनेट की ज्यादा जानकारी नहीं थी और दूसरों पर पूरी तरह से निर्भर रहने की मजबूरी होती।लिहाजा अंत अंत तक गिफ्ट आइटम, कार्ड, फूल, गुलदस्ते की दुकान का ख्याल ही उनके मन में जोर मारता रहा था।

दुकान चले, इस सोच के साथ उन्होंने गिफ्ट कार्नर, गिफ्ट पैलेस, गिफ्ट म्युजियम या गिफ्ट गैलरी जैसे भारी-भरकम नाम की जगह किसी को भी समझ में आ जाने वाला बहुत सीधा सपाट और अलग सा नाम गिफ्ट-विफ्टही चुना था।सड़क पर ही ऑटो रिपयेरिंग की एक लंबी सी दुकान लंबे समय से बंद पड़ी थी।यह जगह उन्होंने गिफ्ट-विफ्टके लिए चुनी, क्योंकि यहां दुकान चल जाने की पूरी संभावना थी।पास के शहर में गिफ्ट, कार्ड, गुलदस्तों की दुकानों से पूछताछ करते हुए वे सबसे बड़े सप्लायर होलसेलर तक पहुंच गए थे।बात पक्की हो गई थी कि सिर्फ पांच प्रतिशत मुनाफे और पांच प्रतिशत लागत लेकर जिस जिस तरह के, जितने जितने महंगे कार्ड, गिफ्ट आइटम वे चाहेंगे, वह उन्हें उपलब्ध करा देगा।गुलाब के फूल और गुलदस्तों के बास्केट रोज रोज डिलवरी-औटो से उन तक पहुंच जाएंगे जिस तरह वे अन्य दूसरी दुकानों पर पहुंच जाते हैं।

दुकान को खुलना था और वह सज-धज कर खुल गई थी।

गिफ्ट-विफ्टबेशक इस कस्बे में खुली एक नई तरह की दुकान थी।यहां नया साल, जन्मदिन, वेडिंग, वेडिंग एनिवरसरी, वेलेनटाइन डे, दीपावली जैसे तरह-तरह के अवसरों के लिए तरह-तरह के उन्नत किस्म के चमकीले कार्ड सजे दिखते थे।जिस किसी की नजर पड़ जाए, सामने सजे हुए गुलदस्ते दिखाई पड़ रहे थे।दुकान के भीतर शो केसों में गिफ्ट आइटम्स की भरमार थी।इनमें कई विदेशी चीजें भी थीं।कोई गुजरता तो दुकान की तरफ से खुशबू का झोंका आता था, गुलदस्ते स्वागत में मौजूद दिखते थे।एलइडी ट्युबों से बना बोर्ड रोशनी का समुद्र बिखेरता दिखता था।

यहां सब कुछ था, लेकिन इसी परिद़ृश्य में दुकान की केबिन से सड़क की तरफ उम्मीदों के साथ देखतीं युगेश भूषण की दो आंखें भी थीं, जिनमें गहरी निराशा और उदासी की परछांइयां होती थीं।

यह एक खिली हुई दोपहर थी।युगेश भूषण केबिन में उदास बैठे थे कि मोबाइल पर आवाज हुई।उन्होंने देखा, यह शहर के होलसेल सप्लायर का फोन था।उन्होंने मोबाइल को कान से सटाया और हैलो कहा तो उधर से आवाज आई, ‘नमस्कार, प्रोफेसर साहब, आपकी आवाज में उदासी है।शायद दुकान ढीली ढाली चल रही है।

मैं तो मेहनत कर रहा हूँ और लगा हुआ ही हूँ।युगेश भूषण इसके अलावा और क्या कह सकते थे।

प्रोफेसर सर जी, कोई कारोबार सिर्फ अच्छाई या मेहनत से नहीं चलता है।यह दुकान राशन, अनाज, तेल या किराने-परचून की नहीं है कि खुल गई तो बस चलने लगे।हर कारोबार के अपने अपने नुस्खे और ट्रिक होते हैं, तभी कारोबार चलता है।आपकी दुकान तो ऐसी जगह पर है कि वह वहीं की ही नहीं, इस इलाके की टाप दुकान बन सकती है।आप इजाजत दें तो मैं वे नुस्खे आपकी दुकान पर लगाऊं।आप केबिन में बैठिये, काउंटर कोई दूसरा सम्हालेहोलसेल-सप्लायर की आवाज में सदाशयता कम, तजुर्बे और घाघपने की अंतर्ध्वनि ज्यादा थी।

हां, हां, आपकी ही दुकान है।इसे आगे बढ़ाइए।युगेश भूषण ने तुरंत जवाब दिया था।होलसेल-सप्लायर क्या करेगा, इसका शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं था और हांकह देना उनकी विनम्रता थी या मजबूरी, यह शायद वे भी नहीं समझ पाए थे।

अगली सुबह डिलवरी-ऑटो उनकी दुकान के सामने रुका तो रोज-रोज आने वाला डिलवरी ब्वाय फूल और गुलदस्तों के बास्केट से पहले दो बड़े-बड़े कटआउट खींचकर लाता हुआ दिखा।युगेश भूषण ने निरीहता के साथ देखा, ये अर्द्धनग्न फिल्म अभिनेत्रियों के कटआउट थे।डिलवरी ब्वाय इन्हें स्टील के खंभों से स्क्रू लगाकर बांध रहा था।तभी एक लड़की भी स्कूटी पर गुलाबी रंग की सूट पहने पहुंच गई थी।

सर जी, मुझे मेरे सर ने भेजा है कि मैं इस दुकान का काउंटर सम्हालूं।लड़की दुकान के अंदर आने की इजाजत मांग रही थी।

हां, हां, बेटा, आओ, आओ…’ युगेश भूषण काउंटर की जगह से हटकर एक किनारे खड़े हो गए।

लड़की सभी सामानों का मुआयना कर रही थी और कार्ड के पैकेटों पर अंकित मूल्य और शोकेस के सामानों के साथ लटक रहे प्राइस-टैग को देखती जा रही थी।

युगेश भूषण को केबिन में जाकर होलसेलर-सप्लायर को फोन लगाने और बात करने का मौका मिल गया था, ‘आपने बताया नहीं, मुझे महीने में कितने देने होंगे?’

सर जी, दुकान चल जाए तो दस हजार दे दीजिएगा, ज्यादा चल जाए तो बारह हजार और नहीं चले तो कुछ नहीं, आप काउंटर गर्ल को वापस भेज दीजिएगा।यह दूसरी तरफ की आवाज थी।

होलसेल सप्लायर का तर्जुबा सही निकला था।दिन भर दुकान में चहल-पहल बनी रही।सड़क से गुजरते हुए लोग दुकान में आकर चीजों की मोल तोल कर रहे थे।छोटी सी जगह थी।यहां एक किनारे की खबर दूसरे कोने तक बिजली की तरह दौड़ती थी।दबे-छिपे कइयों के पांव गिफ्ट-विफ्टकी तरफ बढ़ आए थे।जो भी दुकान में आया, उसने कुछ न कुछ ले ही लिया।किसी ने कार्ड, किसी ने गुलाब का फूल।किसी ने गिफ्ट आइटम्स देखे और काउंटर-गर्ल को कहा, वह चुने हुए सामान को सुरक्षित रख दे, सामान कल आकर ले जाऊंगा।

पूरा दिन खरीदारों और खरीदने का मन बनाकर लौट जाने वालों का आना-जाना जारी रहा।शायद ही कभी मौका आया कि दुकान पर कोई न हो और मुर्दानगी हो।वे केबिन में बैठे रहे थे, खरीदार से पैसे लेते थे, दिए जाने वाले सामान का स्लिप देते थे, लड़की स्लिप पर लिखा सामान खरीदार को दे देती थी।लड़की सामान देते हुए थैंक यूकहती तो खरीदार भी उसकी आंखों में झांकते हुए मुस्कराकर थैंक यूकहता जैसे कि वह कृतार्थ हुआ हो और लौटते हुए भी काउंटर को देखता रहता।

शाम को दुकान बंद होने लगी तो लड़की युगेश भूषण को नमस्ते कहकर स्कूटी से चली गई।युगेश भूषण बैग हाथों में दबाए लौट रहे थे तो लगा, पांव आज धीरे-धीरे रेंगने के बजाय हवा में तेज-तेज उड़ रहे हैं।

घर पर पत्नी ने रोज की तरह रकम गिनने के लिए बैग को बिछावन पर पलटा तो उनकी आंखें कुछ चुंधियाईं, ‘डौली के पापा, बिक्री की रकम तो कभी तीन, साढ़े तीन हजार से ज्यादा नहीं रही, आज यह रकम आठ हजार से ज्यादा की लग रही है।क्या दुकान में कुछ और सामान जोड़ लिया है आपने?’

यदि बिक्री की रकम कल भी इतनी ही रही, मैं तब तुमको बताऊंगा।युगेश भूषण के मन में अथाह खुशी थी, लेकिन उसे उन्होंने छुपा लिया था।

युगेश भूषण ने गौर किया, अगले दिन भी दुकान पर गहमागहमी जारी है।लोग आ रहे हैं, जा रहे हैं, कार्ड छांट-छांटकर और सामानों को मांग-मांग देख रहे हैं और तय कर रहे हैं, क्या खरीदा जाए।जो नौजवान, अधेड़ खाली हाथ शाम को घर लौटते थे, वे अब गुलदस्ते लेकर जा रहे थे।काउंटर की लड़की जब खरीदारों को सामान देकर थैंक यूकह रही थी तो लोग निहाल हो रहे थे।यह जैसे एक नई तरह का सुख था जो लोग खरीदे गए सामानों के साथ अलग से पा रहे थे।

शाम को युगेश भूषण की पत्नी रुपये गिनकर फिर चौंकीं।आज भी रकम आठ हजार से ज्यादा ही थी।युगेश भूषण ने आज मन की खुशी बांट ली, ‘डौली की मां, शहर के होलसेलर-सप्लायर ने काउंटर सम्हालने के लिए एक बहुत सुंदर और सुसंस्कृत लड़की भेजी है।मेरी मेहनत भी कम हो गई है।मैं तो अब बस केबिन में बैठा रहता हूँ।यह उसकी मौजूदगी का जादू है

आप क्या जानें दुकान और कारोबार के तरीके।वह तजुर्बेवाला है और हमारी दुकान को आगे बढ़ा रहा है।आप बस उसके बताए हुए पर लगे रहिए।पत्नी की आवाज में थोड़ी खुशी और थोड़ा संतोष, दोनों की अंतर्ध्वनियां थीं।

ये गिफ्ट-विफ्टके लिए कारोबार और तरक्की के दिन थे।हर मौके पर नौजवान-अधेड़ गिफ्ट-विफ्टतक दौड़ रहे थे, और काउंटर गर्ल से राय मशविरा कर रहे थे, काउंटर गर्ल की सलाह मानते हुए दिखना उन्हें अच्छा लग रहा था।लड़की थोड़ा झुककर थैंक यू कहती तो यह खरीद और भी अच्छी लग रही थी।

दुकान में सामानों की जरूरत भी बढ़ गई थी और कार्ड या गिफ्ट आइटम्स की खेपें होलसेलर-सप्लायर लगातार भिजवा रहा था।फूल और गुलदस्तों के बास्केट भी अब ज्यादा संख्या में आने लगे थे।कभी-कभी तो यह भी होता था कि दोपहर ढलते-ढलते होलसेलर-सप्लायर को खबर की जाती कि फूल या गुलदस्ते नहीं बचे हैं तो होलसेलर-सप्लायर दुबारा बास्केट भिजवा दे रहा था।वे दिन गुजर गए थे जब फूलों या गुलदस्तों के बास्केट हफ्ते में दो दिन ही आ रहे थे, उन्हें पानी और केमिकल के स्प्रे से ताजा रखना होता था।डिलवरी ऑटो से बास्केट लाने वाला लड़का युगेश भूषण को रोज हँसते हुए सलाम कर रहा था और युगेश भूषण इसका अर्थ समझकर रोज लड़के को खुशी में बख्शीश के रूप में बीस रुपये का एक नोट दे रहे थे।

युगेश भूषण के चारों तरफ उत्साह और उल्लास की एक नई दुनिया थी।वे सुबह में दुकान खोलने आ रहे होते तो उन्हें देखकर कोई-कोई मुस्कराता था, कोई-कोई नमस्कार कर रहा था, कोई रुककर हाथ मिला रहा था।उनके लिए यह समझना मुश्किल नहीं था कि ये दरअसल उनकी कामयाबी और बढ़ती हुई हैसियत की निशानियां हैं।वे दुकान से घर लौटते तो पत्नी इंतजार करती हुई मिलती थीं।बैग बिछावन पर उलटा जाता था तो अब किसी दिन रकम दस हजार से कम नहीं निकलती थी।

गिफ्ट-विफ्टके खुले हुए समय गुजर गया था।युगेश भूषण का बेटा तो अहमदाबाद में ही नौकरी पर था, लेकिन बिटिया पढ़ाई पूरी करके दिल्ली से यहीं आ गई थी।कस्बे में कुछ और दुकानें भी खुल गई थीं, एक छोटे आकार का मार्केट कम्पलेक्स भी बन गया था, जिसे लोग गौरवान्वित होने के लिए मॉल कह रहे थे।मार्केट कम्पलेक्स में स्टेशनरी की भी एक दुकान खुली थी जिस पर फूल और गुलदस्ते छोड़कर वे सारी चीजें थी जो गिफ्ट-विफ्टमें मिलती थीं।मसलन, डायरी, पेन, पेन-स्टैंड, कापियां, शो पीसेज, तरह तरह के अवसरों के लिए कार्ड, गिफ्ट आइटम्स आदि।

युगेश भूषण ऐसे कारोबारी नहीं थे कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा कमाई बढ़ाने की फिक्र हो, लेकिन उन्हें यह फिक्र जरूर थी कि अभी जितनी बिक्री हो रही है, उतनी बिक्री जरूर रहे, उसमें कमी नहीं आए।इसी लिहाज से यह नई दुकान उनकी चिंता में मौजूद थी।फूलों और गुलदस्ते के जितने बास्केट आ रहे थे, अभी भी उतने बास्केट आ रहे थे।गिफ्ट आइटम्स और कार्ड की खेपें जिस रफ्तार में आती रही थीं, उतनी ही रफ्तार में अभी भी आ रही थीं।

दिल्ली से आई बिटिया ने एक शाम मम्मी से कहा, ‘मम्मी, दुकान को मैंने सड़क से ही देखा है।चलो, एक दिन दुकान पर चलते हैं और दुकान को देखते हैं।

बेटी, तुम्हारे पापा मना करते हैं, वे कहते हैं, घर और दुकान अलग-अलग चीजें हैं।वह कोई लेक या पार्क नहीं है कि वहां घूमा जाए।वे कहते हैं, दुकान में तरह-तरह के खरीदार आते हैं।कुछ अच्छे, कुछ बुरे, कुछ खरीदार तो खरीद करने से आगे-पीछे घंटे भर आसपास वक्तकटी करते हैं।

बिटिया चुप लगा गई थी।

हां-हां बेटेतुमको मेरी हजार-हजार बधाइयां।तुम्हारे रहते इस दुकान ने एक मजबूत मुकाम पाया, यह हमारी याद में रहेगा।युगेश भूषण ने उत्साह से कहा था।लेकिन भीतर से थोड़ा हिले भी थे।महीने के अखिरी दिन युगेश भूषण ने उसे तनख्वाह दी, एक लिफाफे में दस हजार रुपये, कार्डों का एक पैकेट, एक सुंदर सी घड़ी और एक गुलदस्ता देकर विदा कर दिया।

अब दुकान को युगेश भूषण अकेले सम्हाल रहे थे।उन्हें ही सामान दिखाना था, सामान देना था, पैसे लेने थे और पैसों के लिए मेमो देना था।ताज्जुब हो रहा था कि दुकान पर आने वालों की संख्या कम हो रही थी, रोज-रोज की बिक्री भी गिर रही थी।उन्हें लग रहा था, यदि कारोबार इतना ही धीमा रहा तो दुकान फिर से उन्हीं दिनों में चली जाएगी जब वह खुली थी और जिंदगी का पहिया आगे बढ़ने के बजाय उलटा घूम जाएगा।

ऐसा ही कोई दिन था और दोपहर का वक्त रहा होगा।मोबाइल पर आवाज के साथ जो नंबर चमका, वह होलसेलर का था, ‘प्रोफेसर साहब, ऐसे बिजनेस चला तो दुकान उखड़ जाएगी और सारा कारोबार मॉल वाली दुकान के पास चला जाएगा।मैं काउंटर के लिए दूसरी सेल्स-गर्ल ढूंढ रहा हूँ।तब तक के लिए मेरी सलाह है, मेरी बात मानिए, जब तक कोई सेल्सगर्ल मिल नहीं जाती है, तब तक आप दिल्ली से पढ़कर आई अपनी बिटिया से दुकान सम्हलवाइए, यह वक्त की जरूरत है

युगेश भूषण की अंगुलियों से अचानक बटन दब गया।आवाज बंद हो गई।

रात को पत्नी ने भी अपनी राय जाहिर कर दी, ‘देखिए, कारोबार डूबता हुआ दिखाई पड़ रहा है, हर दिन बिक्री कम हो रही है।अब तो बिक्री उतनी भी नहीं रह गई है जितनी वह शुरू के दिनों में थी।ऐसे में तो दुकान ही खत्म हो जाएगी।होलसेलर कह रहा है तो डौली को दुकान सम्हालने दें।पढ़ लिख कर आई है, दुकान क्यों नहीं सम्हाल सकती है?’

पत्नी इधर लगातार राय दे रही थीं और युगेश भूषण पत्नी की बातें सुनकर खामोशी धारण किए रह रहे थे।आखिर वह फट ही पड़ीं, ‘आप की सोच में बेईमानी और दोहरापन है।जो लड़की काउंटर पर काम कर रही थी, वह भी किसी की लड़की थी कि नहीं? उसने इतने दिनों तक काउंटर सम्हाला तो क्या बिगड़ा उसका? लड़कियां सड़क पर चलें, ऑफिस बाजार में काम करें या दुकान सम्हालें, क्या बिगड़ता है उनका? कालापन लोगों की आंखों में हो तो हो।लड़की अगर खुद को सम्हालती है तो वह दुनिया घूमकर आ सकती है।यहां तो बस एक छोटी सी दुकान है।

युगेश भूषण ने तीन-चार दिनों तक चुप्पी साधी थी, लेकिन आखिरकार डगमगाते हुए कारोबार ने एक नया तकाजा खड़ा कर दिया था।

युगेश भूषण की पत्नी ने पति से कह दिया था, आप घर में टी.वी. देखें, अखबार पढ़ें, आराम करें या दिन भर जहां चाहे, घूमें, लेकिन दुकान में दखल नहीं दें।दुकान तो बिटिया ही चलाएगी।

पिछले कुछ दिनों से काउंटर पर काम कर रही लड़की के जाने से दुकान के आसपास जो ढीलापन छाया था और जो युगेश भूषण की मुस्तैदी और तैयारी से भी नहीं भर पाया था, वह अब छंटने लगा था।युवा या अधेड़ कुछ न कुछ लेने के बहाने दुकान पर आ रहे थे।जो लोग कार्ड या गिफ्ट आइटम्स लेने मॉल में जा रहे थे, वे गिफ्ट-विफ्टका रुख कर रहे थे।कई नौजवान दुकान पर आ रहे थे, भले ही वे दस रुपये का एक गुलाब खरीदते या कोई न कोई कार्ड खरीदते।अधेड़ गुलदस्ते खरीद रहे थे और उसके साथ गिफ्ट आइटम्स। गिफ्ट-विफ्टके आसपास गहमागहमी और जीवंतता फिर से बढ़ गई थी।एकाएक कस्बे में कार्ड, गुलदस्तों और गिफ्ट आइटम्स का चलन उभार पर आ गया था।हद थी कि कस्बे के नौजवान, अधेड़ के अलावे पास के बड़े शहर से नौजवान, अधेड़ बाइकों, कारों से ये सामान खरीदने आने लग गए थे।पास के शहर में और इस कस्बे में जैसे कि इस कस्बे में यही दुकान सबसे जरूरी दुकान हो और इस दुकान के सामने मॉल या बाकी दुकानें कोई मायने नहीं रखती हों।

अब स्थिति थी कि दुकान में काउंटर पर लोग सामान ले रहे होते थे और कुछ लोग बाहर इंतजार कर रहे होते थे कि काउंटर के ग्राहक छंट जाएं तो वे भी काउंटर पर जाएं। गिफ्ट-विफ्टके हिस्से में पहले से भी बेहतर स्वर्णिम दौर था।

डौली भूषण जब पढ़ाई कर रही थी, तब पैंट-टीशर्ट और कभी कभी सलवार-समीज पहनती थीं क्योंकि यूनिवर्सिटी में लड़कियां यही पहनावे पहनती थी, लेकिन अब वे एक कस्बे में थी।यहां कभी कभी और कोई कोई लड़की ही पैंट और टीशर्ट में दिखाई पड़ती थी।वह माहौल को समझ रही थी और दुकान में जाने के लिए सलवार-समीज ही पहन रही थी।यह दिवाली के आसपास का कोई दिन था।आलमारी में अपनी पोशाकों का मुआयना करते हुए उसने पाया कि इधर कई पोशाकों का इस्तेमाल नहीं हुआ है।उसने पैंट और टीशर्ट पहन ली।

अगले दिन नया साल शुरू हो रहा था।सभी जगहों पर चहल-पहल, आवाजाही की उम्मीद थी।दिन में डौली भूषण के पास होलसेलर-सप्लायर का फोन आया, ‘मैडम, कल मैं रोज से ज्यादा लगभग पांच सौ गुलाब के फूल भेजूंगा।बाकी दिन तो वे दस रुपये में बिकते हैं, लेकिन कल उनका कोई निश्चित दाम नहीं रहेगा।कल सभी जगह वे बीस-तीस रुपये में बिकेंगे।आपके हाथों से वे पचास रुपये तक में बिक जाएंगे।यदि पचास रुपये पर बिकने में दिक्कत आए, तब चालीस में बेचिएगा।

अगले दिन सुबह में ही डिलवरी ऑटो से पांच सौ गुलाबों और ढाई सौ गुलदस्तों के चार-पांच बास्केट पहुंच गए थे।डौली भूषण ने पचास-पचास रुपयों में गुलाबों को बेचना शुरू कर दिया था।लेने वालों की कतार लग गई थी।कई लेने वाले सौ रुपये देकर दो गुलाब ले रहे थे।डौली हर लेने वाले को थैंक यूकह रही थी और लेने वाले जैसे नए साल पर एक अपूर्व उपहार पाने का सुख मिल जाने की खुशी में दिख रहे थे।

दोपहर होते-होते होलसेलेर-सप्लायर को डौली भूषण का फोन मिला, ‘देखिए, सभी फूल और गुलदस्ते निकल गए हैं।अभी शाम होने में समय है।काइंडली एक-दो और बास्केट भेज दें तो वे भी निकल जा सकते हैं।

होलसेलर सप्लायर ने थोड़ी भी देर नहीं की थी और हड़बड़ी में फूल और गुलदस्ते के दो और बास्केट भेज दिए थे।

शाम का समय रहा होगा।नौजवान लड़कों का एक जत्था गिफ्ट-विफ्टकी दुकान पर आ जमा था।कार्ड उलटे पुलटे जा रहे थे।फूल और गुलदस्ते चुने और छांटे जा रहे थे।

एक नौजवान लड़के ने पहल की, ‘हम यूनिवर्सिटी के सीनियर स्टूडैंट हैं।नए साल पर यहां गु्रप में घूमने आए हैं।हम अपने गु्रप फोटो में आपको शामिल देखना चाहते हैं।आप फोटोग्राफी में शामिल होंगी?’

इसका जवाब बहुत सिम्पल है।मैं यहां दुकान की जिम्मेदारी के लिए हूं, नए साल की तफरीह के लिए नहीं।मैं शामिल नहीं हो पाऊंगीडौली भूषण का बहुत साफ जवाब था और वह मुस्करा रही थी।

यदि हम सभी एक एक गुलदस्ता खरीदें, तब…?’ एक लड़का आगे बढ़ आया।

तब भी नहींडौली भूषण ने पुराने जवाब को दुहरा दिया।

ताजुब कि डौली भूषण के इनकार के बावजूद जत्थे के लड़कों में से अधिकांश ने गुलदस्ते खरीदे।डौली भूषण ने हैप्पी न्यू इयर टू एवरी वनथैंक यूकहा और काउंटर पर ही जमी रही।

नए साल की बिक्री को युगेश भूषण और उनकी पत्नी ने किसी भी एक दिन की बिक्री से ज्यादा पाया।यह नए साल की खुशी थी।

दुकान पर बिटिया डौली भूषण के सक्रिय होने के बाद गिफ्ट-विफ्टके जिस खुशगवार स्वर्णिम दौर की शुरुआत हुई थी, वह दौर जारी था और उसमें नए नए मुकाम जुड़ रहे थे।

यह सर्दी के गुजर गए होने और बसंत के आने के आसपास का कोई खुशनुमा दिन था।ग्राहकों से निबटकर डौली काउंटर पर सहज हुई ही थी कि सामने एक जीप रुकती हुई दिखाई पड़ गई।

एक आदमी काउंटर पर आया, ओ रीयली ब्यूटी फुलमैं न्यू सेंचरी हास्पिटल में एडमिनिस्ट्रेटर हूँ।मेरे यहां हर महीने डॉक्टरों, स्टूडेंट और ट्रेनिंग लेने वालों का सेमिनार होना है।मुझे हर महीना 200 गुलदस्तों की जरूरत पड़ेगी।एक गुलदस्ता कितने का होता है?’

साढ़े तीन सौ या चार सौ काडौली भूषण ने जवाब में सहजता दिखाई।

, एक गुलदस्ते के लिए पांच-पांच सौ रुपये का अलाटमेंट मिला है।मैं हरेक गुलदस्ते के लिए पांच सौ दे दूंगा।आपको एक दिन पहले बता दूंगा, आप गुलदस्ते तैयार रखिएगा।एडमिनिस्ट्रेटर इधर उधर नजरें घुमा रहे थे और चौंक-चौंक कर काउंटर को देख रहे थे।

आप बताइए, आपके पास सबसे ज्यादा कीमती गिफ्ट आइटम्स कौन हैं?’ अगले क्षण एडमिनिस्ट्रेटर महोदय सबसे अच्छे खरीदार बने हुए थे।

देखिए, विदेशी अभिनेत्री की यह मूर्ति, यह इम्पोर्टेड दीवाल घड़ी जिसमें बीच बीच में हर्ट का आकार उभरकर आता है और यह तीन अलग-अलग आकारों के लेडीज गौगल्स का सेट।इससे ज्यादा महंगा कुछ भी नहीं है।डौली भूषण शालीनता के साथ दिखाने-बताने लगी थी।

ये तीनों गिफ्ट आइटम्स अलग-अलग पैक कर दें।कितने हो गए इनके?’ एडमिनिस्ट्रेटर साहब ने निर्णय लेने में कुछ देर की थी और चारों तरफ देखते रहे थे जैसे कुछ और ढूंढ रहे हों, लेकिन अंतत: चुनाव कर लिया था।

डौली भूषण कैश मेमो पर लिखती रही थी, ‘कुल सत्तावन हजार हुए, १० प्रतिशत डिस्काउंट देकर कुल हुए इक्यावन हजार तीन सौ।बना कैश दूं मेमो?’

हां, हां’, एडमिनिस्ट्रेटर साहब ने बेफिक्री से जवाब दिया था।

फिर उन्होंने रुपये चुकाए थे और जल्दी से वापस जीप की तरफ चले गए थे।

मैंने छोड़े नहीं हैं, डियर, मैंने ये गिफ्ट्स आपको देने के लिए ही खरीदे थे और आपको ही दे दिए हैं।आप इन्हें मेरी ओर से रख लें।एडमिनिस्ट्रेटर साहब मुस्कराते हुए स्टीयरिंग पर बैठ चुके थे।

मिस्टर एडमिनिस्ट्रेटर, माइंड योर कनडक्टये सामान दुकान से बिक चुके हैं और आपके हैं, इन्हें आप ही ले जाएं।डौली भूषण ने पैकेट्स स्टीयरिंग पर बैठे इंजीनियर को देना चाहा।

अरे, रख भी लीजिए…’ एडमिनिस्ट्रेटर साहब ने पैकेट्स को वापस डौली भूषण की ओर ठेला।

यह जैसे हवाओं के ठहर जाने का क्षण था।

डर्टी मैन, रखो अपने सामान…’ डौली भूषण ने पैकेट्स और गुलदस्ते स्टीयरिंग की ओर फेंका और खाली पड़े काउंटर की ओर दौड़ी।

दौड़ते-दौड़ते उसने यह जरूर देखा कि स्टीयरिंग पर बैठे शख्स ने पैकेट्स को दुबारा बाहर की तरफ ठेला था।पहले वे जमीन पर गिरे थे, फिर कड़-कड़ की कुछ आवाजें हुई थीं और जीप के पिछले चक्के उनको रौंदते-चुचलते हुए आगे बढ़ गए थे।सड़क पर अब टूटे-फूटे, कुचले हुए कुछ टुकड़े पड़े थे।

डौली भूषण के लिए यह एक जद्दोजहद थी।हर महीने हो सकने वाली एकमुश्त बिक्री ध्वस्त हो गई थी।यह खयाल उसकी सोच में एक लम्हे के लिए आया जरूर लेकिन तुरंत ही हवा में उड़ गया।इस बिक्री की ऐसी तैसीउसके होठों पर एक बुदबुदाहट थी।

उसकी सोच में अब सिर्फ गिफ्ट विफ्टका अपना काउंटर था।वह दौड़ते हुए आकर काउंटर पर मौजूद हो गई।

आज भी डौली भूषण घर समय पर ही पहुंची थी।युगेश भूषण और उनकी पत्नी ने रोज की तरह बिटिया का बैग पलटा तो पाया, आज की बिक्री बहुत ज्यादा थी।

पापा, शोकेस में कई गिफ्ट आइटम्स कब से पड़े थे, आज एक सिरफिरे आदमी ने उन्हें खरीद लिया।डौली भूषण का एक छोटा सा सधा हुआ जवाब था।

यह रोज की ही तरह गुजर रही एक शाम थी।

 

परिचय

साहित्यिक पत्रकारिता और कथालेखन के क्षेत्र में एक सुप्रतिष्ठित व्यक्तित्व। प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका परिकथा’ का विगत 17 वर्षों से संपादन। कृतियां – थोड़ी सी स्याही’ (कवितासंग्रह), ‘पहिये’, ‘मरता हुआ पेड़’, ‘जगो देवताजगो (सभी कहानीसंग्रहसड़क पर मोमबत्तियां’ (संपादकीय टिप्पणियों का संग्रह), ‘कहानी : परिद़ृश्य और प्रश्न’ (कथाआलोचना)

 

संपर्क : 96, फर्स्ट फ्लोर, ब्लॉक–III इरोज गार्डन, सूरजकुंड रोड, नई दिल्ली, फरीदाबाद बार्डर, फरीदाबाद–121009 मो.8588951684

(यह कहानी वागर्थ में प्रकाशित हुई थी )

 

 

टिप्पणियाँ

इन्हें भी पढ़ते चलें...

कौन हैं ओमा द अक और इनदिनों क्यों चर्चा में हैं।

आज अनुग्रह के पाठकों से हम ऐसे शख्स का परिचय कराने जा रहे हैं जो इन दिनों देश के बुद्धिजीवियों के बीच खासा चर्चे में हैं। आखिर उनकी चर्चा क्यों हो रही है इसको जानने के लिए इस आलेख को पढ़ा जाना जरूरी है। किताब: महंगी कविता, कीमत पच्चीस हजार रूपये  आध्यात्मिक विचारक ओमा द अक् का जन्म भारत की आध्यात्मिक राजधानी काशी में हुआ। महिलाओं सा चेहरा और महिलाओं जैसी आवाज के कारण इनको सुनते हुए या देखते हुए भ्रम होता है जबकि वे एक पुरुष संत हैं । ये शुरू से ही क्रान्तिकारी विचारधारा के रहे हैं । अपने बचपन से ही शास्त्रों और पुराणों का अध्ययन प्रारम्भ करने वाले ओमा द अक विज्ञान और ज्योतिष में भी गहन रुचि रखते हैं। इन्हें पारम्परिक शिक्षा पद्धति (स्कूली शिक्षा) में कभी भी रुचि नहीं रही ।  इन्होंने बी. ए. प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के पश्चात ही पढ़ाई छोड़ दी किन्तु उनका पढ़ना-लिखना कभी नहीं छूटा। वे हज़ारों कविताएँ, सैकड़ों लेख, कुछ कहानियाँ और नाटक भी लिख चुके हैं। हिन्दी और उर्दू में  उनकी लिखी अनेक रचनाएँ  हैं जिनमें से कुछ एक देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुक...

स्वामी आत्मानंद शा. हायर सेकेंडरी स्कूल चक्रधर नगर में एनुअल फंक्शन का हुआ उद्घाटन । तात्कालिक भाषण ,विविध वेशभूषा,पपेट शो एवं नृत्य से विद्यार्थियों ने अपनी कला का किया प्रदर्शन

स्वामी आत्मानंद शा. हायर सेकेंडरी स्कूल चक्रधर नगर में एनुअल फंक्शन का हुआ उद्घाटन मुख्य अतिथि कौशलेष मिश्र ने अपने आशीर्वचन से बच्चों को किया प्रेरित     रायगढ़। स्वामी आत्मानंद शा. हायर सेकेंडरी स्कूल चक्रधर नगर में दो दिवसीय एनुअल फंक्शन का उद्घाटन हुआ। प्राचार्य राजेश डेनियल की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद कौशलेश मिश्र की उपस्थिति में सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ  कार्यक्रम की  विधिवत शुरुआत हुई ।  गुलाब के फूल के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य एवं स्कूल स्टाफ के सदस्यों की ओर से किया गया ।  अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि के संबोधन उपरांत बच्चों ने सरस्वती एवं गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं के माध्यम से अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें विद्यार्थियों को तत्काल विषय दिया गया और उन विषयों पर छह विद्यार्थियों ने बहुत शानदार तरीके से अपने अभिव्यक्ति कौशल का परिचय दिया। जल संरक्षण को केंद्र में रखकर एक पपेट शो का भ...

जैनेंद्र कुमार की कहानी 'अपना अपना भाग्य' और मन में आते जाते कुछ सवाल

कहानी 'अपना अपना भाग्य' की कसौटी पर समाज का चरित्र कितना खरा उतरता है इस विमर्श के पहले जैनेंद्र कुमार की कहानी अपना अपना भाग्य पढ़ते हुए कहानी में वर्णित भौगोलिक और मौसमी परिस्थितियों के जीवंत दृश्य कहानी से हमें जोड़ते हैं। यह जुड़ाव इसलिए घनीभूत होता है क्योंकि हमारी संवेदना उस कहानी से जुड़ती चली जाती है । पहाड़ी क्षेत्र में रात के दृश्य और कड़ाके की ठंड के बीच एक बेघर बच्चे का शहर में भटकना पाठकों के भीतर की संवेदना को अनायास कुरेदने लगता है। कहानी अपने साथ कई सवाल छोड़ती हुई चलती है फिर भी जैनेंद्र कुमार ने इन दृश्यों, घटनाओं के माध्यम से कहानी के प्रवाह को गति प्रदान करने में कहानी कला का बखूबी उपयोग किया है। कहानीकार जैनेंद्र कुमार  अभावग्रस्तता , पारिवारिक गरीबी और उस गरीबी की वजह से माता पिता के बीच उपजी बिषमताओं को करीब से देखा समझा हुआ एक स्वाभिमानी और इमानदार गरीब लड़का जो घर से कुछ काम की तलाश में शहर भाग आता है और समाज के संपन्न वर्ग की नृशंस उदासीनता झेलते हुए अंततः रात की जानलेवा सर्दी से ठिठुर कर इस दुनिया से विदा हो जाता है । संपन्न समाज ऎसी घटनाओं को भाग्य से ज...

पुरस्कार वितरण के साथ चक्रधर नगर स्कूल में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का समापन । नृत्य , तात्कालिक भाषण,निबंध, वाद-विवाद एवं नाटक प्रतियोगिता में बच्चों ने दी प्रस्तुति

पुरस्कार वितरण के साथ चक्रधर नगर स्कूल में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का समापन. नृत्य , तात्कालिक भाषण,निबंध, वाद-विवाद एवं नाटक प्रतियोगिता में बच्चों ने दी प्रस्तुति  रायगढ़। स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ में तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन 20 दिसम्बर को पार्षद पंकज कंकरवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हो गया।  विद्यार्थियों की सोच, उनका विवेक  और उनकी वैचारिक दृष्टि को समृद्ध करने के लिए निबंध प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता जैसे बौद्धिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में क्रम अनुसार अंतिम दिवस  वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच रखा गया था। वाद विवाद का विषय इस सदन की राय में सोशल मीडिया विद्यार्थियों के लिए वरदान है, के पक्ष में तीन विद्यार्थी अन्नू बेहेरा, शाहीन शाहनवाज और राधिका यादव जबकि विपक्ष में कीर्ति यादव , संजना सबर एवं लीसा चौहान ने अपने मजबूत तर्कों के साथ अपनी वैचारिक प्रस्तुति देकर वाद विवाद प्रतियोगिता को सफल और बहुत रोचक बना दिया। इस अवसर पर इन तीनों बौद्धिक प्रतियोगिता निबंध, तात्...

डॉक्टर परिधि शर्मा की कहानी - ख़त

  शिवना नवलेखन पुरस्कार 2024 अंतर्गत डॉक्टर परिधि शर्मा के कहानी संग्रह 'प्रेम के देश में' की पाण्डुलिपि अनुसंशित हुई है। इस किताब का विमोचन फरवरी 2025 के नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में शिवना प्रकाशन के स्टाल पर  किया जाएगा । यहाँ प्रस्तुत है उनकी कहानी  'ख़त' कहानी:    ख़त डॉ . परिधि शर्मा _______________ रात की सिहरन के बाद की उदासी ठंडे फर्श पर बूंद बनकर ढुलक रही थी। रात के ख़त के बाद अब कोई बात नहीं बची थी। खुद को संभालने का साहस भी मात्र थोड़ा-सा बच गया था। ख़त जिसमें मन की सारी बातें लिखी गईं थीं। सारा आक्रोश , सारे जज़्बात , सारी भड़ास , सारी की सारी बातें जो कही जानी थीं , पूरे दम से आवेग के साथ उड़ेल दी गईं थीं। ख़त जिसे किसी को भी भेजा नहीं जाना था। ख़त जिसे किसी को भेजने के लिए लिखा गया था। कुछ ख़त कभी किसी को भेजे नहीं जाते बस भेजे जाने के नाम पर लिखे जाते हैं। खिड़की के कांच के उस ओर खुली हवा थी। हवा के ऊपर आकाश। पेड़ पौधे सबकुछ। आजादी। प्रेम में विफल हो जाने के बाद की आजादी की तरह। खिड़की के पास बैठे हुए आकाश कांच के पार से उतना नंगा नहीं...

चित्रकला प्रतियोगिता में सेंट टेरेसा स्कूल रायगढ़ के कक्षा सातवीं के छात्र आयुष साहू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 50,000 पचास हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया।

रायगढ़ ।  केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की देखरेख में ऊर्जा संरक्षण राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 27 नवंबर को दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन परिसर में संपन्न हुआ। पेंटिंग कॉम्पटीशन में छत्तीसगढ़ राज्य से विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रायगढ़ जिले के सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़ के छात्रों की भी इस प्रतियोगिता में सहभागिता रही।इस स्कूल के विद्यार्थियों की कला को समर्पित कल्पना शीलता का उल्लेखनीय प्रदर्शन यहां देखने को मिला।         चित्रकला प्रतियोगिता में सेंट टेरेसा स्कूल रायगढ़ के कक्षा सातवीं के छात्र आयुष साहू को ग्रुप A में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 50,000 पचास हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। इसी स्कूल के विद्यार्थी सुशांत शुक्ला (सातवीं), नावेद अनवर खान (दसवीं), शेख सनाउल्लाह (आठवीं) को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।सांत्वना पुरस्कार के तहत इन तीनों छात्रों में प्रत्येक को 7,500 (सात हजार पांच सौ)रूपये के चेक प्रदान किये गए। स्कूल के चित्रकला शिक्षक तोष कुमार साहू की क...

साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2024 की घोषणा हिंदी के लिए गगन गिल और अंग्रेजी के लिए ईस्टरिन किरे पुरस्कृत

गगन गिल जी को उनके कविता संग्रह "मैं जब तक आयी बाहर” के लिए केन्द्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार  साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2024 की घोषणा हिंदी के लिए गगन गिल और अंग्रेजी के लिए ईस्टरिन किरे पुरस्कृत बांग्ला, डोगरी और उर्दू में पुरस्कारों की घोषणा बाद में 8 मार्च 2025 को पुरस्कृत होंगे लेखक नई दिल्ली। 18 दिसंबर 2024; साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2024 की घोषणा की गई। साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पुरस्कार 21 भाषाओं के लिए घोषित किए गए हैं, जिनमें आठ कविता-संग्रह, तीन उपन्यास, दो कहानी संग्रह, तीन निबंध, तीन साहित्यिक आलोचना, एक नाटक और एक शोध की पुस्तकें शामिल हैं। बाड़्ला, डोगरी और उर्दू में पुरस्कारों की घोषणा बाद में की जाएगी। पुरस्कारों की अनुशंसा 21 भारतीय भाषाओं की निर्णायक समितियों द्वारा की गई तथा साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष श्री माधव कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित अकादेमी के कार्यकारी मंडल की बैठक में आज इन्हें अनुमोदित किया गया। पुरस्कार प्राप्त पुस्तकें हैं (कविता-संग्र...

इला सिंह की कहानी 'अम्मा'

इतने   खराब   हालातों   में   भी   वो   दिल   की   हमेशा   अमीर   रहीं   इला सिंह जीवन की अनदेखी अनबुझी सी रह जाने वाली अमूर्त सी घटनाओं को भी कथा की शक्ल में ढाल लेने वाली कथा लेखिकाओं में से हैं| अम्मा कहानी में भी एक स्त्री के भीतर जज्ब सहनशीलता , धीरज और उसकी उदारता को सामान्य सी घटनाओं के माध्यम से कथा की शक्ल में जिस तरह उन्होंने प्रस्तुत किया है , उनकी यह प्रस्तुति हमारा ध्यान आकर्षित करती है | अम्मा कहानी में दादी , अम्मा , भाभी और बहनों के रूप में स्त्री जीवन के विविध रंग हैं पर अम्मा का जो रंग है वह रंग सबसे सुन्दर और इकहरा है | कहानी एक तरह से यह आग्रह करती है कि स्त्री के ऐसे रंग ही एक घर की खूबसूरती को बचाए रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं |कहानी यह कहने में सफल है कि घर और समाज की धुरी अम्मा जैसी स्त्री के ऊपर ही टिकी है | कथादेश के किसी पूर्व अंक में प्रकाशित इस कहानी की लेखिका इला सिंह जी का अनुग्रह के इस मंच पर स्वागत है |   अम्मा  “ आज हमसे खाना नही बनेगा भाई !” भाभी ने रोटी सेकते - सेकते झ...

परदेशी राम वर्मा की कहानी दोगला

परदेशी राम वर्मा की कहानी दोगला वागर्थ के फरवरी 2024 अंक में है। कहानी विभिन्न स्तरों पर जाति धर्म सम्प्रदाय जैसे ज्वलन्त मुद्दों को लेकर सामने आती है।  पालतू कुत्ते झब्बू के बहाने एक नास्टेल्जिक आदमी के भीतर सामाजिक रूढ़ियों की जड़ता और दम्भ उफान पर होते हैं,उसका चित्रण जिस तरह कहानी में आता है वह ध्यान खींचता है। दरअसल मनुष्य के इसी दम्भ और अहंकार को उदघाटित करने की ओर यह कहानी गतिमान होती हुई प्रतीत होती है। पालतू पेट्स झब्बू और पुत्र सोनू के जीवन में घटित प्रेम और शारीरिक जरूरतों से जुड़ी घटनाओं की तुलना के बहाने कहानी एक बड़े सामाजिक विमर्श की ओर आगे बढ़ती है। पेट्स झब्बू के जीवन से जुड़ी घटनाओं के उपरांत जब अपने पुत्र सोनू के जीवन से जुड़े प्रेम प्रसंग की घटना उसकी आँखों के सामने घटित होते हैं तब उसके भीतर की सामाजिक जड़ता एवं दम्भ भरभरा कर बिखर जाते हैं। जाति, समाज, धर्म जैसे मुद्दे आदमी को झूठे दम्भ से जकड़े रहते हैं। इनकी बंधी बंधाई दीवारों को जो लांघता है वह समाज की नज़र में दोगला होने लगता है। जाति धर्म की रूढ़ियों में जकड़ा समाज मनुष्य को दम्भी और अहंकारी भी बनाता है। कहानी इन दीवा...

परिधि शर्मा की कहानी : मनीराम की किस्सागोई

युवा पीढ़ी की कुछेक   नई कथा लेखिकाओं की कहानियाँ हमारा ध्यान खींचती रही हैं । उन कथा लेखिकाओं में एक नाम परिधि शर्मा का भी है।वे कम लिखती हैं पर अच्छा लिखती हैं। उनकी एक कहानी "मनीराम की किस्सागोई" हाल ही में परिकथा के नए अंक सितंबर-दिसम्बर 2024 में प्रकाशित हुई है । यह कहानी संवेदना से संपृक्त कहानी है जो वर्तमान संदर्भों में राजनीतिक, सामाजिक एवं मनुष्य जीवन की भीतरी तहों में जाकर हस्तक्षेप करती हुई भी नज़र आती है। कहानी की डिटेलिंग इन संदर्भों को एक रोचक अंदाज में व्यक्त करती हुई आगे बढ़ती है। पठनीयता के लिहाज से भी यह कहानी पाठकों को अपने साथ बनाये रखने में कामयाब नज़र आती है। ■ कहानी : मनीराम की किस्सागोई    -परिधि शर्मा  मनीराम की किस्सागोई बड़ी अच्छी। जब वह बोलने लगता तब गांव के चौराहे या किसी चबूतरे पर छोटी मोटी महफ़िल जम जाती। लोग अचंभित हो कर सोचने लगते कि इतनी कहानियां वह लाता कहां से होगा। दरअसल उसे बचपन में एक विचित्र बूढ़ा व्यक्ति मिला था जिसके पास कहानियों का भंडार था। उस बूढ़े ने उसे फिजूल सी लगने वाली एक बात सिखाई थी कि यदि वर्तमान में हो रही समस्याओं क...