सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"वे खोज रहे थे अपने हिस्से का प्रेम": अपने समय और परिवेश को अभिव्यक्त करती कविताएं - डॉ. नीलोत्पल रमेश , Ve khoj rahe the apne hisse ka prem :Poetry book of Ramesh sharma

"वे खोज रहे थे अपने हिस्से का प्रेम" कवि कथाकार रमेश शर्मा का पहला कविता संग्रह है। इनके अब तक तीन कहानी संग्रह भी  प्रकाशित हो चुके हैं, पहला 'मुक्ति' ( 2013 ई.), दूसरा 'एक मरती हुई आवाज' ( 2019 ई.) और तीसरा "उस घर की आंखों से"(2021ई.)।  इस संग्रह में रमेश शर्मा की 64 कविताएं संकलित हैं । ये  कविताएं देश की महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होकर प्रशंसित हो चुकी हैं।कवि ने  इन कविताओं में अपने समय को ही अभिव्यक्त करने की कोशिश की है। कवि जिस परिवेश और समय में रह रहा है उसे ही इन कविताओं में अभिव्यक्ति मिली है। कवि को इसमें कहीं से हड़बड़ी नहीं दिखाई पड़ती है, वह आराम से दुनिया की चकाचौंध से बेखबर अपनी कविताओं में लीन है। ये कविताएं हमारे आसपास और नजरों के सामने घटित होती दिख रही हैं। रमेश शर्मा ने वर्तमान दौर के सारे विषयों को अपनी कविताओं का माध्यम बनाया है, जिसमें शहर, गांव, मित्र, प्रेम, पिता, किसान, माँ, पहाड़, प्रेमिका, लड़कियां आदि सबकुछ समाहित हैं । इन्हीं चीजों के संयोग से कवि की कविताएं निर्मित हुई हैं।  'वे खोज रहे थे अपने हिस्से का प्रेम' कविता के माध्यम से रमेश शर्मा ने अपने प्रेम के बहाने अपने अस्तित्व को ही खोजने की कोशिश की है। इस धरती पर गुमी हुई वस्तुओं की लंबी लिस्ट है जिसे खोजने की आवश्यकता है। 

अगर इन्हें खोजा नहीं गया तो वह दिन दूर नहीं कि आदमी का अस्तित्व ही ना रहे, फिर तो आदमी पुतला बनकर ही रह जाएगा। उसकी धरती, उसके सपने, उसका प्रेम,सब कुछ खत्म हो जाएगा, इसलिए कवि ने अपने प्रेम के बहाने इन्हें खोजने की कोशिश की है।वह कहता है- 

वे खोज रहे थे 

उस धरती को 

जो कभी उनकी थी 

उस उजाले को 

जो कभी उनका था 

उस प्रेम को 

जिस में डूब कर वे जीते आ रहे थे अब तक! 


उनके हिस्से में 

कुछ भी तो नहीं था अपना कहने को 

जैसे सब कुछ गुम हो चुका था इसी धरती पर कहीं 

जैसे सब कुछ अपहृत कर लिया था किसी ने !


'क्या किसी दिन ऐसा होगा' कविता के माध्यम से कवि ने समय की गति के साथ सब कुछ बदलते हुए देखा है और अपने पुराने दिनों के लौट आने की उम्मीद किए हुए हैं, ताकि समाज में बदलते परिवेश से निजात पाया जा सके । बहुत ही तेजी से हमारे समाज में दंगे, हत्याएं और बलात्कार की घटनाओं में इजाफा हुआ है जिसके चलते कवि अपने पुराने दिनों को वापस लाने की वकालत करता है, यहां तक कि स्कूल के दिनों में लौट जाना चाहता है ताकि दुनिया का एक नया भूगोल निर्मित हो सके। कवि ने इसे इस तरह से व्यक्त किया है- 


फिर भी सोचता हूं किसी दिन ऐसा हो जाए शायद 

और दुनिया का एक नया भूगोल आकार लेने लगे 

तो कितना अच्छा हो 

कि किसी दिन हम फिर से मिलें

और मेरे घर का रास्ता तुम्हारे घर के रास्ते से होकर गुजरे

कितना अच्छा हो कि हम सुबह-सुबह उठें

और वह दिन हम सबकी देहरी में हमारा इन्तजार करता हुआ मिले!

             कवि कथाकार समीक्षक डॉ. नीलोत्पल रमेश

माँ कविता के माध्यम से कवि ने किसी भी घर में माँ की अहमियत को सिद्ध करने की कोशिश की है। माँ के होने मात्र से घर में खुशियां छाई रहती हैं। उसके चले जाने के बाद एक ही घर में कई-कई घर बन जाते हैं। भाई-भाई आपस में बात नहीं करते हैं, मानो एक रिश्ते की डोर को संभालने वाली माँ का नहीं रहना बहुत कुछ कर जाता है। माँ के होने मात्र से कई-कई रास्ते स्वयं खुलते चले जाते थे। कवि ने माँ के जाने के बाद की स्थितियों का इस प्रकार वर्णन किया है- 

उसका जाना 

बंद हो जाना था उन रास्तों का भी 

घर के भीतर कई-कई घरों का बन जाना था 

असमय इस घर से इस तरह उसका हमें छोड़ कर जाना ! 


हिस्सा कविता के माध्यम से कवि ने झूठ और फरेब की मायावी दुनिया निर्मित करने वालों के असली चेहरे को उजागर करने की कोशिश की है। हमारे देश में ऐसे लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो देश को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं | वर्षों से अमन चैन की जिंदगी बसर करने वालों के दिलों में दरार डाल रहे हैं । उन्हें झूठ और फरेब के सहारे राष्ट्र से बेदखल करने का प्रयास कर रहे हैं । वे अपने चेहरे पर नकली राष्ट्रवाद का नकाब पहने घूम रहे हैं । कवि ने इसे इस तरह अभिव्यक्त किया है- 


बहस भी ऐसी कि शक्लो सूरत से परे 

न ही कोई ओर छोर  

फिर भी एक शक्ल गढ़ी जाती है 

गढ़ी जाती है एक मूरत 

झूठ और फरेब हाथ-पांव बन जाते जिसके 

और चेहरे पर चढ़ा दी जाती आहिस्ता 

नकली राष्ट्रवादी नक़ाब 

जो लोगों को रह रहकर लगाती डराने ! 


चिट्ठियां कविता के माध्यम से कवि ने चिट्ठियों की अहमियत को बताया है। चिट्टियां रिश्तों  को बचाए रखने में सक्षम थीं | इसमें लोग अपने रिश्ते को साफ साफ महसूस करते थे, लेकिन अब चिठ्ठियों की जगह मोबाइल के मैसेज ने ले लिया है। जिस तरह से हम मोबाइल पर मैसेज लिखते और डिलीट करते हैं, उसी तरह से हम अपने रिश्तो को भी डिलीट करते जा रहे हैं| चिट्टियां अब धरोहर हो गई हैं। आने वाले बच्चे इसके बारे में सिर्फ पढेंगे और उसे जानने की कोशिश करेंगे। कवि ने इसे इस प्रकार लिखा है- 

जबकि चिट्ठी लिखना तो दूर 

ठीक-ठीक यह भी नहीं पता अब तो 

कि किस युग में लिखी जाती रही होंगी चिट्टियां 

तब यह समझाना और भी कठिन 

कि चिट्टियां रिश्तों की विरासत हुआ करती थीं  

जहां हाथ से लिखे अक्षरों में 

रिश्तों की धडकनें साफ-साफ सुनी जा सकती थीं ! 


बाजार कविता के माध्यम से कवि ने बाजार की गिरफ्त में फंसती दुनिया की विवशता को दिखाया है। यह बाजार, हमारे आसपास की बात कौन कहे, हमारे घरों में घुस गया है| हम पूरी तरह से बाजारवाद की गिरफ्त में जकड़ते चले जा रहे हैं| चाहकर भी हम इससे बाहर नहीं निकल सकते । हमारी कई इच्छाएं जन्म लेती हैं और मर जाती हैं, लेकिन बाजार उन्हें जिंदा कर देता है। उसे पूरी तरह से मनुष्य की इच्छाओं का पता है। इन्हीं इच्छाओं के बल पर बाजार ने पूरी दुनिया को अपने चंगुल में फंसा लिया है| कवि ने लिखा है- 


जाना यह भी 

कि कई इच्छाएं तो जन्म लेती हैं और मर भी जाती हैं अचानक 

पर चारों तरफ फैला बाजार 

उन्हें फिर से जिंदा करने की जुगत में लगा रहता है निरंतर 

लगा रहता है इस बात को हवा देने में 

कि अनंत हैं मनुष्य की इच्छाएं 

क्योंकि बाजार को पता है 

इच्छाओं के बिना उसका धंधा नहीं चलता ! 


'बचाने आ रहे हैं हत्यारे' कविता के माध्यम से कवि ने उस आभासी दुनिया का जिक्र किया है जिसमें लोगों की सोच ही बदल गई है। इस बदलती सोच के कारण ही लोगों को, अनपढ़ पढ़े लिखे और हत्यारे रक्षक लगने लगे हैं ।अब ऐसे ही माहौल में लोग जीने को अभिशप्त होते जा रहे हैं।  कवि ने लिखा है- 

आपको खुश होता देख 

मिटने लगे हैं भेद  

अनपढ़ पढ़े-लिखे लगने लगे हैं 

और हत्यारे लगने लगे हैं रक्षक !


'प्रेम करने वाली लड़की' कविता के माध्यम से कवि ने उस लड़की का जिक्र किया है जो प्रेम करती थी और प्रेम के बदले नियति जो देती आ रही थी सजा, उसी के बदले उसे मिली थी मौत! मानो प्रेम करने की सजा समाज ने मुकर्रर कर दी हो । उसे उसके नाम से लोग नहीं जानते थे, जानते थे तो सिर्फ प्रेम करने वाली लड़की के नाम से। जो अब घर की दीवारों पर टंगी तस्वीरों में ही रह गई है।कवि को अफसोस है कि वह अपने नाम से कभी नहीं पुकारी गई। इसे कवि ने इस प्रकार अभिव्यक्त किया है- 

वह बेनाम नहीं थी पर उस दिन हो गई बेनाम 

जब उतरकर लोगों की जुबान से 

चली गई चुपचाप अपनी दुनिया में 

जहां जाते हैं प्रेम करने वाले 

टंगी हैं तस्वीरें अब भी घर में 

पर अरसा हो गया 

कि तस्वीरों वाली लड़की के नाम से पुकारी गई हो कभी !

'काम वाली केतकी बाई' कविता के माध्यम से कवि ने काम करने वाली केतकी के श्रम और जीवटता का वर्णन किया है| केतकी बाई का दिन कैसे गुजर जाता है उसे स्वयं भी पता नहीं चलता | अपने घर की गाड़ी ठीक तरह से चले, इसके लिए वह सुबह से शाम तक दूसरों के घरों में ही काम करती रहती है, फिर भी वह लोगों की निगाह में अपनी पुख्ता जगह नहीं बना पाती है| कवि ने इसे  इस प्रकार अभिव्यक्त किया है- 


केतकी बाई ! 

जीवन की धरती पर गहरे धंसी हैं तुम्हारी जड़ें फिर भी 

समय के आईने में ठूँठ सी लगती हो क्यों? 

जबकि तुम्हें तो मॉडल नहीं 

रोल मॉडल होना चाहिए हमारे समय का ! 

'कबरा पहाड़' कविता के माध्यम से कवि ने रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के निकट स्थित प्रागैतिहासिक काल के शैल चित्रों से समृद्ध पुरातात्विक धरोहर को बचाने की अपील की है। यह धरोहर देख-रेख के अभाव में धीरे-धीरे नष्ट होने के कगार पर पहुंच गया है। इससे जुड़ी हुई हैं कई यादें| इसकी पीठ पर उकेरे गए चित्र मनुष्य के हजारों वर्ष पूर्व मौजूद होने के प्रमाण हैं । कवि ने इसे इस प्रकार लिखा है- 

जिन्होंने फेरा था उसकी पीठ पर हाथ 

और हजारों वर्ष पूर्व अपनी कलाओं से 

दिया था मनुष्य होने का सबूत 

कोई मोल उनका नहीं रहा अब जैसे 

मानो लौट आया हो कोई बर्बर युग फिर से 

सभ्यताओं का संहार करने के लिए ! 


पलायन कविता के माध्यम से कवि ने मजदूरों के पलायन की ओर पाठकों का ध्यान आकर्षित किया है । ये मजदूर अपनी जड़ों को छोड़कर रोजी-रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में चले जाते हैं, जहां रात-दिन मेहनत करते हैं । इनकी मेहनत की बदौलत वहां के लोग मालामाल होते जा रहे हैं ।कवि ने इसे इस तरह से लिखा है- 


ढोते हुए सवालों को साथ-साथ 

उतरते हैं वे इलाहाबाद और गाजीपुर की ईंट भट्टियों में 

और बदल जाते हैं दो टांगें और दो हाथ वाले आदमी में अचानक 

झोंक कर उन्हें 

जहां खड़ी की जाती हैं अर्थ की ऊंची मीनारें !


'वे खोज रहे थे अपने हिस्से का प्रेम' कविता संग्रह के माध्यम से कवि रमेश शर्मा ने मनुष्यों के भीतर प्रेम के गायब होते चले जाने की ओर पाठकों का ध्यान आकर्षित किया है, जिसे आज बचाने की जरूरत है । प्रेम के सहारे ही इस दुनिया को रंगीन बनाया जा सकता है।प्रेम है तो सब कुछ है, नहीं है तो पूरी दुनिया निरर्थक है। इस संग्रह की कविताएं बहुत पठनीय हैं ।



कविता संग्रह - वे खोज रहे थे अपने हिस्से का प्रेम

कवि - रमेश शर्मा

प्रकाशक- अधिकरण प्रकाशन नई दिल्ली-110094

मूल्य 150 रूपये, पृष्ठ-128, प्रकाशन वर्ष-2019 


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

डॉ.  नीलोत्पल रमेश  की कविताएं , कहानियां एवं समीक्षाएं हंस ,  पाखी  , शिवना साहित्यिकी, गगनांचल, सुसम्भाव्य इत्यादि प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। उनकी यह समीक्षा छत्तीसगढ़ मित्र पत्रिका में प्रकाशित हुई थी।

'कसौटी के दायरे में' उनकी समीक्षाओं की किताब है । इसके अलावा कथावृत्त, कसौटी पर कविताएं,बारूद की फसलें उनकी चर्चित किताबें हैं।

संपर्क : पुराना शिव मंदिर , बुध बाजार , गिद्दी -ए , जिला - हजारीबाग - 829108  ( झारखंड ) मो. 9931117537, 

8709791120

ईमेल - neelotpalramesh@gmail.com  

टिप्पणियाँ

  1. रमेश शर्मा जी की कविताएं अपने समय को रेखांकित करती है। मानवीय मूल्यों के पक्षधर उनकी कविताएं इतनी सरल-सहज, बोधगम्य एवं सम्प्रेषित हैं कि अलग से व्याख्या करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती। रमेश शर्मा की कविताओं में बिम्बों की दूरुहता और कृत्रिमता कहीं नहीं है। सार्थक सुंदर समीक्षा के लिए डाँ. निलोत्पल रेमश जी को हार्दिक बधाईयां।

    जवाब देंहटाएं
  2. एक प्रतिभाशाली कवि की कविताओं पर डॉ.नीलोत्पल रमेश जी की यह समीक्षा बहुत अच्छी लगी। इस समीक्षा से कविताओं को समझने बूझने में आसानी हुई खासकर शीर्षक कविता 'वे खोज रहे थे अपने हिस्से का प्रेम' को। बधाई हमारी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस प्रेरक टिप्पणी के लिए चेतन विश्वकीर्ति जी आपका हार्दिक शुक्रिया।

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हें भी पढ़ते चलें...

डॉ. चंद्रिका चौधरी की कहानी : घास की ज़मीन

  डॉ. चंद्रिका चौधरी हमारे छत्तीसगढ़ से हैं और बतौर सहायक प्राध्यापक सरायपाली छत्तीसगढ़ के एक शासकीय कॉलेज में हिंदी बिषय का अध्यापन करती हैं । कहानियों के पठन-पाठन में उनकी गहरी अभिरुचि है। खुशी की बात यह है कि उन्होंने कहानी लिखने की शुरुआत भी की है । हाल में उनकी एक कहानी ' घास की ज़मीन ' साहित्य अमृत के जुलाई 2023 अंक में प्रकाशित हुई है।उनकी कुछ और कहानियाँ प्रकाशन की कतार में हैं। उनकी लिखी इस शुरुआती कहानी के कई संवाद बहुत ह्रदयस्पर्शी हैं । चाहे वह घास और जमीन के बीच रिश्तों के अंतर्संबंध के असंतुलन को लेकर हो , चाहे बसंत की विदाई के उपरांत विरह या दुःख में पेड़ों से पत्तों के पीले होकर झड़ जाने की बात हो , ये सभी संवाद एक स्त्री के परिवार और समाज के बीच रिश्तों के असंतुलन को ठीक ठीक ढंग से व्याख्यायित करते हैं। सवालों को लेकर एक स्त्री की चुप्पी ही जब उसकी भाषा बन जाती है तब सवालों के जवाब अपने आप उस चुप्पी में ध्वनित होने लगते हैं। इस कहानी में एक स्त्री की पीड़ा अव्यक्त रह जाते हुए भी पाठकों के सामने व्यक्त होने जैसी लगती है और यही इस कहानी की खूबी है। घटनाओ...

कौन हैं ओमा द अक और इनदिनों क्यों चर्चा में हैं।

आज अनुग्रह के पाठकों से हम ऐसे शख्स का परिचय कराने जा रहे हैं जो इन दिनों देश के बुद्धिजीवियों के बीच खासा चर्चे में हैं। आखिर उनकी चर्चा क्यों हो रही है इसको जानने के लिए इस आलेख को पढ़ा जाना जरूरी है। किताब: महंगी कविता, कीमत पच्चीस हजार रूपये  आध्यात्मिक विचारक ओमा द अक् का जन्म भारत की आध्यात्मिक राजधानी काशी में हुआ। महिलाओं सा चेहरा और महिलाओं जैसी आवाज के कारण इनको सुनते हुए या देखते हुए भ्रम होता है जबकि वे एक पुरुष संत हैं । ये शुरू से ही क्रान्तिकारी विचारधारा के रहे हैं । अपने बचपन से ही शास्त्रों और पुराणों का अध्ययन प्रारम्भ करने वाले ओमा द अक विज्ञान और ज्योतिष में भी गहन रुचि रखते हैं। इन्हें पारम्परिक शिक्षा पद्धति (स्कूली शिक्षा) में कभी भी रुचि नहीं रही ।  इन्होंने बी. ए. प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के पश्चात ही पढ़ाई छोड़ दी किन्तु उनका पढ़ना-लिखना कभी नहीं छूटा। वे हज़ारों कविताएँ, सैकड़ों लेख, कुछ कहानियाँ और नाटक भी लिख चुके हैं। हिन्दी और उर्दू में  उनकी लिखी अनेक रचनाएँ  हैं जिनमें से कुछ एक देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुक...

जैनेंद्र कुमार की कहानी 'अपना अपना भाग्य' और मन में आते जाते कुछ सवाल

कहानी 'अपना अपना भाग्य' की कसौटी पर समाज का चरित्र कितना खरा उतरता है इस विमर्श के पहले जैनेंद्र कुमार की कहानी अपना अपना भाग्य पढ़ते हुए कहानी में वर्णित भौगोलिक और मौसमी परिस्थितियों के जीवंत दृश्य कहानी से हमें जोड़ते हैं। यह जुड़ाव इसलिए घनीभूत होता है क्योंकि हमारी संवेदना उस कहानी से जुड़ती चली जाती है । पहाड़ी क्षेत्र में रात के दृश्य और कड़ाके की ठंड के बीच एक बेघर बच्चे का शहर में भटकना पाठकों के भीतर की संवेदना को अनायास कुरेदने लगता है। कहानी अपने साथ कई सवाल छोड़ती हुई चलती है फिर भी जैनेंद्र कुमार ने इन दृश्यों, घटनाओं के माध्यम से कहानी के प्रवाह को गति प्रदान करने में कहानी कला का बखूबी उपयोग किया है। कहानीकार जैनेंद्र कुमार  अभावग्रस्तता , पारिवारिक गरीबी और उस गरीबी की वजह से माता पिता के बीच उपजी बिषमताओं को करीब से देखा समझा हुआ एक स्वाभिमानी और इमानदार गरीब लड़का जो घर से कुछ काम की तलाश में शहर भाग आता है और समाज के संपन्न वर्ग की नृशंस उदासीनता झेलते हुए अंततः रात की जानलेवा सर्दी से ठिठुर कर इस दुनिया से विदा हो जाता है । संपन्न समाज ऎसी घटनाओं को भाग्य से ज...

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी रायगढ़ - डॉ. बलदेव

अब आप नहीं हैं हमारे पास, कैसे कह दूं फूलों से चमकते  तारों में  शामिल होकर भी आप चुपके से नींद में  आते हैं  जब सोता हूँ उड़ेल देते हैं ढ़ेर सारा प्यार कुछ मेरी पसंद की  अपनी कविताएं सुनाकर लौट जाते हैं  पापा और मैं फिर पहले की तरह आपके लौटने का इंतजार करता हूँ           - बसन्त राघव  आज 6 अक्टूबर को डा. बलदेव की पुण्यतिथि है। एक लिखने पढ़ने वाले शब्द शिल्पी को, लिख पढ़ कर ही हम सघन रूप में याद कर पाते हैं। यही परंपरा है। इस तरह की परंपरा का दस्तावेजीकरण इतिहास लेखन की तरह होता है। इतिहास ही वह जीवंत दस्तावेज है जिसके माध्यम से आने वाली पीढ़ियां अपने पूर्वज लेखकों को जान पाती हैं। किसी महत्वपूर्ण लेखक को याद करना उन्हें जानने समझने का एक जरुरी उपक्रम भी है। डॉ बलदेव जिन्होंने यायावरी जीवन के अनुभवों से उपजीं महत्वपूर्ण कविताएं , कहानियाँ लिखीं।आलोचना कर्म जिनके लेखन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। उन्हीं के लिखे समाज , इतिहास और कला विमर्श से जुड़े सैकड़ों लेख , किताबों के रूप में यहां वहां लोगों के बीच आज फैले हुए हैं। विच...

रायगढ़ के राजाओं का शिकारगाह उर्फ रानी महल raigarh ke rajaon ka shikargah urf ranimahal.

  रायगढ़ के चक्रधरनगर से लेकर बोईरदादर तक का समूचा इलाका आज से पचहत्तर अस्सी साल पहले घने जंगलों वाला इलाका था । इन दोनों इलाकों के मध्य रजवाड़े के समय कई तालाब हुआ करते थे । अमरैयां , बाग़ बगीचों की प्राकृतिक संपदा से दूर दूर तक समूचा इलाका समृद्ध था । घने जंगलों की वजह से पशु पक्षी और जंगली जानवरों की अधिकता भी उन दिनों की एक ख़ास विशेषता थी ।  आज रानी महल के नाम से जाना जाने वाला जीर्ण-शीर्ण भवन, जिसकी चर्चा आगे मैं करने जा रहा हूँ , वर्तमान में वह शासकीय कृषि महाविद्यालय रायगढ़ के निकट श्रीकुंज से इंदिरा विहार की ओर जाने वाली सड़क के किनारे एक मोड़ पर मौजूद है । यह भवन वर्तमान में जहाँ पर स्थित है वह समूचा क्षेत्र अब कृषि विज्ञान अनुसन्धान केंद्र के अधीन है । उसके आसपास कृषि महाविद्यालय और उससे सम्बद्ध बालिका हॉस्टल तथा बालक हॉस्टल भी स्थित हैं । यह समूचा इलाका एकदम हरा भरा है क्योंकि यहाँ कृषि अनुसंधान केंद्र के माध्यम से लगभग सौ एकड़ में धान एवं अन्य फसलों की खेती होती है।यहां के पुराने वासिंदे बताते हैं कि रानी महल वाला यह इलाका सत्तर अस्सी साल पहले एकदम घनघोर जंगल हुआ करता था ...

डॉक्टर उमा अग्रवाल और डॉक्टर कीर्ति नंदा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रायगढ़ शहर के दो होनहार युवा महिला चिकित्सकों से जुड़ी बातें

आज 8 मार्च है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस । आज के दिन उन महिलाओं की चर्चा होती है जो अमूमन चर्चा से बाहर होती हैं और चर्चा से बाहर होने के बावजूद अपने कार्यों को बहुत गम्भीरता और कमिटमेंट के साथ नित्य करती रहती हैं। डॉ कीर्ति नंदा एवं डॉ उमा अग्रवाल  वर्तमान में हम देखें तो चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी महिला चिकित्सकों की संख्या में  पहले से बहुत बढ़ोतरी हुई है ।इस पेशे पर ध्यान केंद्रित करें तो महसूस होता है कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी महिला डॉक्टरों के साथ बहुत समस्याएं भी जुड़ी होती हैं। उन पर काम का बोझ अत्यधिक होता है और साथ ही साथ अपने घर परिवार, बच्चों की जिम्मेदारियों को भी उन्हें देखना संभालना होता है। महिला चिकित्सक यदि स्त्री रोग विशेषज्ञ है और किसी क्षेत्र विशेष में  विशेषज्ञ सर्जन है तो  ऑपरेशन थिएटर में उसे नित्य मानसिक और शारीरिक रूप से संघर्ष करना होता है। किसी भी डॉक्टर के लिए पेशेंट का ऑपरेशन करना बहुत चुनौती भरा काम होता है । कहीं कोई चूक ना हो जाए इस बात का बहुत ध्यान रखना पड़ता है । इस चूक में  पेशेंट के जीवन और मृत्यु का मसला जुड़ा होता है।ऑपरेशन ...

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का महासम्मेलन 15 अप्रैल 2025 को बिलासपुर में

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का महासम्मेलन  15 अप्रैल 2025 को बिलासपुर में  हक की आवाज़ और एकजुटता के  संकल्प के साथ जुटेंगे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी रायगढ़। 14 अप्रैल 2025:  छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, अपने हक और सम्मान की लड़ाई को एक नया आयाम देने जा रहे हैं। दिनांक *15 अप्रैल 2025, मंगलवार को स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल सभागृह, बिलासपुर* में आयोजित होने वाले *राज्य स्तरीय महासम्मेलन* में प्रदेश के 33 जिलों से हजारों कर्मचारी एकत्र होंगे। यह महासम्मेलन केवल एक सभा नहीं, बल्कि वर्षों की उपेक्षा, आश्वासनों की थकान और अनसुनी मांगों का साहसिक जवाब है। माननीयों का स्वागत, मांगों का आह्वान इस ऐतिहासिक आयोजन में छत्तीसगढ़ के यशस्वी स्वास्थ्य मंत्री *श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी, श्री अमर अग्रवाल जी, श्री धरमलाल कौशिक जी, श्री धर्मजीत सिंह जी, श्री सुशांत शुक्ला* जी सहित अन्य गणमान्य विधायकों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इनके समक्ष संविदा कर्मचारी अपनी मांगो...

गाँधीश्वर पत्रिका का जून 2024 अंक

गांधीवादी विचारों को समर्पित मासिक पत्रिका "गाँधीश्वर" एक लंबे अरसे से छत्तीसगढ़ के कोरबा से प्रकाशित होती आयी है।इसके अब तक कई यादगार अंक प्रकाशित हुए हैं।  प्रधान संपादक सुरेश चंद्र रोहरा जी की मेहनत और लगन ने इस पत्रिका को एक नए मुकाम तक पहुंचाने में अपनी बड़ी भूमिका अदा की है। रायगढ़ के वरिष्ठ कथाकार , आलोचक रमेश शर्मा जी के कुशल अतिथि संपादन में गांधीश्वर पत्रिका का जून 2024 अंक बेहद ही खास है। यह अंक डॉ. टी महादेव राव जैसे बेहद उम्दा शख्सियत से  हमारा परिचय कराता है। दरअसल यह अंक उन्हीं के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित है। राव एक उम्दा व्यंग्यकार ही नहीं अनुवादक, कहानीकार, कवि लेखक भी हैं। संपादक ने डॉ राव द्वारा रचित विभिन्न रचनात्मक विधाओं को वर्गीकृत कर उनके महत्व को समझाने की कोशिश की है जिससे व्यक्ति विशेष और पाठक के बीच संवाद स्थापित हो सके।अंक पढ़कर पाठकों को लगेगा कि डॉ राव का साहित्य सामयिक और संवेदनाओं से लबरेज है।अंक के माध्यम से यह बात भी स्थापित होती है कि व्यंग्य जैसी शुष्क बौद्धिक शैली अपनी समाजिक सरोकारिता और दिशा बोध के लिए कितनी प्रतिबद्ध दिखाई देती ह...

21वें राष्ट्रीय ट्रिपल ओ संगोष्ठी 2024 (21st National OOO Symposium 2024) का आयोजन देश के सिल्वर सिटी के नाम से ख्यात ओड़िसा के कटक में सम्पन्न

डेंटल चिकित्सा से जुड़े तीन महत्वपूर्ण ब्रांच OOO【Oral and Maxillofacial Surgery,Oral Pathology, Oral Medicine and Radiology】पर 21वें राष्ट्रीय ट्रिपल ओ संगोष्ठी 2024  (21st National OOO Symposium 2024) का आयोजन देश के सिल्वर सिटी के नाम से ख्यात ओड़िसा के कटक में सम्पन्न हुआ. भारत के सिल्वर सिटी के नाम से प्रसिद्ध ओड़िसा के कटक शहर में 21st National OOO Symposium 2024  का सफल आयोजन 8 मार्च से 10 मार्च तक सम्पन्न हुआ। इसकी मेजबानी सुभाष चंद्र बोस डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कटक ओड़िसा द्वारा की गई। सम्मेलन का आयोजन एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया, (AOMSI) और इंडियन एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजिस्ट (IAOMP) के सहयोग से इंडियन एकेडमी ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी (IAOMR) के तत्वावधान में किया गया। Dr.Paridhi Sharma MDS (Oral Medicine and    Radiology)Student एससीबी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कटक के ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की मेजबानी में संपन्न हुए इस नेशनल संगोष्ठी में ओरल मेडिसिन,ओरल रेडियोलॉजी , ओरल मेक्सिलोफेसियल सर्जरी और ओरल प...

समकालीन कविता और युवा कवयित्री ममता जयंत की कविताएं

समकालीन कविता और युवा कवयित्री ममता जयंत की कविताएं दिल्ली निवासी ममता जयंत लंबे समय से कविताएं लिख रही हैं। उनकी कविताओं को पढ़ते हुए यह बात कही जा सकती है कि उनकी कविताओं में विचार अपनी जगह पहले बनाते हैं फिर कविता के लिए जरूरी विभिन्न कलाएं, जिनमें भाषा, बिम्ब और शिल्प शामिल हैं, धीरे-धीरे जगह तलाशती हुईं कविताओं के साथ जुड़ती जाती हैं। यह शायद इसलिए भी है कि वे पेशे से अध्यापिका हैं और बच्चों से रोज का उनका वैचारिक संवाद है। यह कहा जाए कि बच्चों की इस संगत में हर दिन जीवन के किसी न किसी कटु यथार्थ से वे टकराती हैं तो यह कोई अतिशयोक्ति भरा कथन नहीं है। जीवन के यथार्थ से यह टकराहट कई बार किसी कवि को भीतर से रूखा बनाकर भाषिक रूप में आक्रोशित भी कर सकता है । ममता जयंत की कविताओं में इस आक्रोश को जगह-जगह उभरते हुए महसूसा जा सकता है। यह बात ध्यातव्य है कि इस आक्रोश में एक तरलता और मुलायमियत है। इसमें कहीं हिंसा का भाव नहीं है बल्कि उद्दात्त मानवीय संवेदना के भाव की पीड़ा को यह आक्रोश सामने रखता है । नीचे कविता की कुछ पंक्तियों को देखिए, ये पंक्तियाँ उसी आक्रोश की संवाहक हैं - सोचना!  सो...