चित्रकला प्रतियोगिता में सेंट टेरेसा स्कूल रायगढ़ के कक्षा सातवीं के छात्र आयुष साहू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 50,000 पचास हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में सेंट टेरेसा स्कूल रायगढ़ के कक्षा सातवीं के छात्र आयुष साहू को ग्रुप A में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 50,000 पचास हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। इसी स्कूल के विद्यार्थी सुशांत शुक्ला (सातवीं), नावेद अनवर खान (दसवीं), शेख सनाउल्लाह (आठवीं) को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।सांत्वना पुरस्कार के तहत इन तीनों छात्रों में प्रत्येक को 7,500 (सात हजार पांच सौ)रूपये के चेक प्रदान किये गए। स्कूल के चित्रकला शिक्षक तोष कुमार साहू की कड़ी मेहनत और लगन के कारण ही छात्रों को यह अवसर मिल सका। अपने शिक्षक के मार्गदर्शन में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सेंट टेरेसा स्कूल की प्राचार्या सिस्टर रिनी ने होनहार छात्रों को आगे बढ़ने के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी और उनका उत्साह वर्धन किया।
इस बड़ी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिलने से रायगढ़ जिले का भी नाम रौशन हुआ है । यह रायगढ़ के लिए गर्व का बिषय है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें