छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के पंडाल में डयूटी करते हुए एक शिक्षक की करेंट लगने से मौत । सारंगढ़ में शोक की लहर
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के दौरान सारंगढ़ जिले के कार्यक्रम स्थल खेलभांठा मैदान में आज 5 नवम्बर को एक बड़ा दुःखद हादसा हो गया।
दुःखद घटना में करंट लगने से एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गयी। शिक्षक का नाम भगत राम पटेल बताया गया है। उनकी ड्यूटी शिक्षा विभाग के राज्योत्सव स्टॉल में लगी थी। जानकारी के मुताबिक राज्योत्सव में शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लैक्स लगाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में वो आ गये। जानकारी के मुताबिक टेंट पर बिजली के एक खंभे में बिजली का कटा हुआ तार सट गया था, जिसकी वजह से करंट पूरे टेंट में फैला था। जैसे ही शिक्षक ने बिजली के पोल को पकड़ा, करंट की चपेट में आ गये।उनकी हालत बहुत बिगड़ गयी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ये शिक्षक सारंगढ़ के भेड़वन संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ थे।
घटना में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। बिना किसी सुरक्षा मानकों के इस तरह का काम करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की यह घोर लापरवाही है जिसके कारण एक शिक्षक की असामयिक मौत हो गयी। शिक्षक भगत राम पटेल (52 वर्ष) के साथ हुए हादसे की खबर सुनते ही शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गयी है। घटना के बाद साथी शिक्षक-शिक्षिकाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं राज्योत्सव के जश्न में भी मातम पसर गया है। उधर परिजन भी सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। घटना के बाद माहौल काफी गमगीन है और शिक्षक का परिवार शोक में डूब गया है।
इस तरह की घटनाएं सरकारी तंत्र की घोर लापरवाही से ही घटित होती हैं। ऐसी घटनाओं से कोई सबक भी नहीं लिया जाता। क्या प्रशासन शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी पर कोई कड़ी कार्यवाही करेगा ?यह प्रश्न लोगों को भीतर से आक्रोशित करने लगा है। शिक्षक के परिवार को मुआवजे के रूप में एक बड़ी रकम और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग भी साथी शिक्षकों की ओर से उठने लगी है। इतना सब हो जाने के बाद भी सवाल यह है कि क्या वह शिक्षक और कभी लौट कर आएगा?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें